What is Disease X :  क्या है Disease X, और यह कोरोना वायरस से कितना ज्यादा घातक है? 

What is Disease X :  Disease X And how much more deadly is it than Corona virus?
What is Disease X :
What is Disease X : कुछ साल पहले आए कोरोना महामारी (COVID-19) अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है.आज भी दुनिया भर से कई केस सामने आ रहे हैं. इस बीच एक नई बीमारी ने दस्तक दे दी है. Disease X के नाम से प्रचलित इस बीमारी ने वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना महामारी ने दुनियाभर में कई लोगों की जान छीन ली थी. अभी भी लोगों के मन में इसे लेकर डर बना हुआ है. लेकिन इसी बीच डिजीज X का आना आगामी भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा माना जा रहा है. आइये जानते हैं कि Disease X क्या है और यह कोरोना बीमारी से कितना ज्यादा घातक है? 

डिजीज एक्स' क्या है?

'डिजीज एक्स' (What is Disease X) किसी गंभीर वायरस या बैक्टीरिया के खतरे के कारण होने वाली बीमारी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने साल 2017 में डिजीज एक्स को सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (SARS) और इबोला जैसे बीमारियों की लिस्ट की में शामिल किया था. कोरोना की भांति यह बीमारी भी संक्रमण से फैलती है. डिजीज X का ही एक छोटा-सा रूप कोरोना था, जिसने साल 2020 से अब तक कई लोगों की जान ले ली. WHO ने 2017 में डिजीज एक्स का पता लगाने के बाद से ही इस पर काम करना शुरू कर दिया है. विशेषज्ञ और वैज्ञानिक इस बीमरी का इलाज ढूंढने में जुटे हुए हैं.

क्या है 'Disease X' का इतिहास?

WHO ने 2018 में पहली बार 'Disease X' का उल्लेख अपने एक रिपोर्ट में किया. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया कि, "Disease X एक गंभीर अंतरराष्ट्रीय महामारी, एक रोगजनक का कारण हो सकती है, जिसका फिलहाल मानव रोग का कारण अज्ञात है. आर एंड डी ब्लूप्रिंट स्पष्ट रूप से प्रारंभिक क्रॉस-कटिंग आर एंड डी को तैयार करने का प्रयास कर रहा है, जो एक अज्ञात 'Disease X' के लिए भी प्रासंगिक है."

क्यों कोरोना वायरल से ज्यादा खतरनाक है डिजीज एक्स?

दरअसल, चीन के वुहान शहर से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस ने लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस वायरस ने मानव जीवन को पूरी तरह प्रभावित किया. वायरस इतनी तेजी से फैला कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग अर्थात विभिन्न आयु के लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं, अब Disease X खतरनाक वन्यजीवों में पाए जाने वाले कई सारे वायरस से मिलकर बना है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि यह वायरस मनुष्यों सहित अन्य प्रजातियों में फैलने की क्षमता रखता हैं, जिससे एक ऐसे संक्रमण का जन्म हो सकता है, जो लोगों में कोई इम्युनिटी को कम कर देगा. आसान शब्दों में कहा जाये तो यह वायरस कोरोना से भी ज़्यादा घातक है. 

क्या है Disease X का उपचार?

WHO ने डिजीज X से संभावित खतरे को प्राथमिकता देते हुए इस पर अपना अध्ययन जारी रखा है. इस बीमारी से बचने के लिए अब तक ना तो कोई टीका उपलब्ध है और ना ही कोई दवा उपचार है. ऐसे में, WHO ने दुनिया को डिजीज एक्स के प्रति सचेत रहने को कहा है.

Share this story