Powered by myUpchar
Earthquake in Taiwan : क्या होता है भूकंप, जिसने ताइवान में मचाया क़हर, जानिए Earthquake की पूरी Encyclopedia

भूकंप क्या होता है?
Earthquake एक भयावह घटना है, जो कभी भी और कहीं भी घटित हो सकती है. लेकिन अगर भूकंप को आसान शब्दों में समझा जाए तो इसका मतलब पृथ्वी के कम्पन से होता है. हम जिस पृथ्वी पर रह रहे हैं उसके अंदर कुछ ऊर्जाएं होती है. उन ऊर्जाओं से तरंगे यानी की वेव्स निकलती है. इन तरंगों के फैलने से पृथ्वी में कम्पन होता है. विज्ञान की भाषा में इस कम्पन को ‘सिस्मिक वेव्स’ कहते हैं. और हम आमभाषा में इस कम्पन को भूकंप कहते है. बता दें कि धरती में जहां से भूकंप उत्पन्न होता है उस जगह को ‘हाइपोसेंटर’ और जहां तरंग सबसे पहले पहुँचती है उस जगह को ‘एपीसेंटर’ कहते है.
भूकंप कैसे मापा जाता है ?
आपने अक्सर सुना होगा कि फलाने तीव्रता का भूकंप आया. दरअसल, भूकंप की तीव्रता को मापा जाता है. इसके लिए दो तरीके अपनाये जाते हैं - परिमाण (Magnitude)और तीव्रता (Intensity). सिस्मिक ग्राफ्स के यूज़ से Earthquake की तीव्रता नापी जाती है. और इस ग्राफ का नाप रिक्टर स्केल के द्वारा लिया जाता है. मालूम हो कि रिक्टर स्केल पर भूकंप को 0 से 9 की रेंज में मापा जाता है. इस दौरान अगर भूकंप 4.5 की रेंज से ज़्यादा है, तो उसे विनाशकारी करार दिया जाता है. और उससे ऊपर की रेंज में स्थिति बेहद विनाशकारी मानी जाती है.
25 साल बाद आया सबसे तगड़ा भूकंप
ताइवान में बेहद विनाशकारी भूकंप ने दस्तक दी है. इस भूकंप के कारण ताइवान (Earthquake in Taiwan) में बड़ी तबाही हुई है. कई मॉल्स, ऑफिस बिल्डिंग और प्रॉपर्टीज ध्वस्त हो गई हैं. इस भूकंप ने कई लोगों की जान तक ले ली है. अभी भी कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं, उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास जारी है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का कहना है कि भूकंप का केंद्र हुलिएन शहर से लगभग 18 किमी दक्षिण में स्थित है. आपको बता दें कि 25 वर्षों में यह ताइवान में आया अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप है.
1999 में ताइवान में आया था खतरनाक भूकंप
बताते चलें कि 25 वर्ष पहले सितंबर 1999 में ताइवान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 2400 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. ताइवान जोकि दो टेक्टोनिक प्लेटों के पास स्थित है, ऐसे में इस देश में भूकंप का खतरा हमेशा से रहता है. इससे पहले साल 2018 में भी भूकंप से ताइवान में मानहानि हुई थी.