SL v WI 2nd T20I : श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मुकबला कहा खेला जायेगा
श्रीलंकाई टीम को पहले मैच में वेस्टइंडीज ने पांच विकेट से हराया था और सीरीज में वेस्टइंडीज टीम 1-0 से आगे चल रही है वही बात करे पहले मैच की तो पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 27 रन के स्कोर पर दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद कुसल मेंडिस और कामिन्दु मेंडिस ने मिलकर पारी को संभाला |
श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 179 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से चरिथ असलांका ने सबसे ज्यादा 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान चरिथ असलांका ने 35 गेंदों पर नौ चौके लगाए. के अलावा कामिंदु मेंडिस ने 51 रन बनाए वेस्टइंडीज की टीम को रोमारियो शेफर्ड ने पहली कामयाबी दिलाई. वेस्ट इंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. रोमारियो शेफर्ड के अलावा अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, गुडाकेश मोटी और शमर स्प्रिंगर ने एक-एक विकेट अपने नाम किए. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 180 रन बनाने थें |
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का आगाज उम्दा रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बोर्ड पर लगा दिए. वेस्टइंडीज की टीम ने महज 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रैंडन किंग ने सबसे ज्यादा 63 रनों की आतिशी पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान ब्रैंडन किंग ने 33 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाए. ब्रैंडन किंगके अलावा एविन लुईस ने 51 रन बनाए. श्रीलंका की टीम को मथीशा पथिराना ने पहली सफलता दिलाई. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा, मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. मथीशा पथिराना के अलावा महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा और कामिंदु मेंडिस ने एक विकेट झटके |