Parul Arora का साड़ी में स्टंट छा गया ,जानिए कौन है पारुल अरोड़ा ?
पारुल अरोड़ा (Parul Arora Gymnast)ने साड़ी में स्टंट करने से पहले भी किये हैं खतरनाक स्टंट ,साथ ही हिदायत भी कि आप न करें

National News Desk -Parul Arora Gymnast इस समय कैसे छाई हुई है पारुल अरोड़ा ने एक स्टंट करते हुए जो की साड़ी पहन किया गया है स्टंट जिसको कोई भी जिम्नास्ट पूरी तरीके से अवॉइड करता है कि साड़ी कहीं फसना जाए लेकिन पारुल अरोड़ा अरोड़ा स्टंट किया साड़ी पहनकर किया और उसके बाद में सोशल मीडिया पर पूरी तरीके से यह वीडियो ट्रेंडिंग में है .(Trending tweet of India)
किस तरीके से पारुल अरोड़ा ने साड़ी पहन कर स्टंट पूरी सफाई के साथ किया और यही नहीं इसके पहले भी उनके कई वीडियोस ट्विटर पर आए हैं लेकिन सबसे ज्यादा अगर वायरल हुआ है वीडियो वायरल हुआ उसमें साड़ी पहनकर किया गया Stunt पारुल अरोड़ा का इस समय twitter trending में है।
When life presents you with obstacles, just jump over them with a smile..@UEGymnastics @IGHOF1 @kkkOnColors @MichaelHoshiyar
— Parul Arora (@parul_cutearora) January 10, 2021
Caption : @highflier1414 pic.twitter.com/Lgi3v8K7Ra
Bollywood actress raveena tandon ने भी पारुल अरोरा के स्टंट को fantastic बोला है ।
Omg! This is fantastic! #proudindianwomen🇮🇳 https://t.co/ga7OARocK4
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) January 9, 2021
इसके पहले भी पारुल अरोरा ने स्टंट करते हुए में रोड को क्रॉस किया था जिसे अपने twitter पर upload किया था ।जिस पसर खुद उन्होंने के caption लिखा था जब रानी रोड क्रॉस करती है तो सभी उसे घूरते हैं।
When the queen crosses the road, everyone stares..#jawdropped
— Parul Arora (@parul_cutearora) January 9, 2021
Caption credit @highflier1414 pic.twitter.com/qSl0KdefmZ
पारुल बढ़कर एक स्टंट है जिसमें उन्होंने एक गाड़ी को ड्राइव करते हुए उसकी छत पर जाकर और फिर से गाड़ी में बैठकर ड्राइव करते हुए एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने लिखा है खतरों के खिलाड़ी और इसे लास्ट तक देखें लेकिन साथ में उन्होंने यह भी कह दिया है कि यह इस्टंट बहुत ही ट्रेंड प्रोफेशनल्स के डायरेक्शन पर किया गया है इसलिए इसको आप ना करें तो पारुल अरोरा जो एक जिम्नास्ट है वह इस समय चर्चा में लगातार बनी हुई है उनकी साड़ी में स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ लेकिन उसके पहले भी कई बार उन्होंने अपने वीडियोस अपलोड किए हैं जिसमें कई खतरनाक स्टंट को किए गए साथ में यह भी हिदायत दी जाती रही है कि इसको आप ना करें
Khatron Ke Khiladi 🤯🤯 wait till the end
— Parul Arora (@parul_cutearora) January 8, 2021
.
.
The below stunt is performed by highly trained professionals under expert supervision please don't try this at home or anywhere else.@kkkOnColors @akshaykumar @KanganaTeam #GirlPower #ownit pic.twitter.com/JLD1LfSo6M
कौन है पारुल अरोड़ा ?
पारुल अरोड़ा हरियाणा की नेशनल लेवल की एक जिम्नास्ट है और कई बार उन्होंने नेशनल लेवल पर पहचान दिलाई है जिमनास्टिक के मामले में और इस समय वह अपने कई सारे स्टंट के वीडियो को लेकर चर्चा में रहे हैं सोशल मीडिया पर उनके द्वारा कई बार वीडियोस अपलोड किए गए जिसमें कई खतरनाक स्टंट भी किए हैं और उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि उनकी स्टंट को कोई कॉपी ना करें क्योंकि यह बहुत ही प्रोफेशनल लोगों के द्वारा देखरेख में ही किया जाता है और अगर इसको कॉपी किया जाता तो खतरा भी हो सकता है।
पारुल अरोड़ा gymnast के साथ साथ ही एक फिटनेस ट्रेनर भी है मोटिवेशनल भी है और उनके 50,000 से ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम(instagram) पर भी हैं जिस पर उन्होंने अपने वीडियोस अपलोड किए हुए हैं.