Who is Richest Indian Women ? कौन हैं सावित्री जिंदल, मोदी की पार्टी में शामिल हुई देश की सबसे अमीर महिला

Savitri Jindal

 

News Desk New Delhi : जब भी दुनिया में अमीर लोगों का जिक्र होता है, तो बिल गेट्स, मार्क जकरबर्ग या फिर भारत के मुकेश अंबानी का नाम हमारी जबान पर रहता है. ऐसा नहीं कि अमीर लोगों की लिस्ट में केवल पुरुषों का नाम है. दुनिया के अरबपतियों में महिलाएं भी शामिल हैं. इसमें भारत की सबसे अमीर महिला का भी नाम शामिल है. हाल ही में वो अपने राजनीतिक फैसले को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. 

कौन हैं  देश की सबसे अमीर महिला 

दरअसल, हम जिस भारतीय महिला की बात कर रहे हैं, उनका नाम सावित्री जिंदल (Savitri Jindal). सावित्री जिंदल (Who is Savitri Jindal) की भारत में महिलाओं में सबसे अमीर (Richest Indian Women) मानी जाती हैं. फॉर्ब्स के मुताबिक, साल 2023 में जिंदल ग्रुप (Jindal Group) की संपत्ति 29.1 (डॉलर) बिलियन थी. इस मामले में जिंदल ग्रुप की कर्ता धर्ता सावित्री का नाम देश में अमीर महिलाओं से सबसे पहले आता है. सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला होने के साथ MLA भी हैं. हाल ही में सावित्री जिंदल ने अपने एक फैसले से सबको चौंका दिया है.

सावित्री जिंदल ने कांग्रेस छोड़ थामा भाजपा का दामन


इस साल अप्रैल में लोकसभा चुनाव होना है. चुनाव से पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, MLA सावित्री जिंदल ने अपने बेटे और पूर्व सांसद नवीन जिंदल (Naveen Jindal) के बाद कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. हाथ का साथ छोड़ने के बाद सावित्री जिंदल ने अब मोदी की पार्टी भाजपा ज्वाइन कर ली है. ओपी जिंदल समूह की चेयरमैन सावित्री जिंदल ने बुधवार देर रात घोषणा करते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस ने मान- सम्मान दिया, उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगी."


कांग्रेस सरकार में रह चुकी हैं मंत्री

बता दें कि सावित्री जिंदल (कांग्रेस सरकार में नगर निकाय मंत्री का पद भी संभाल चुकी हैं. उन्होंने साल 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता डॉ कमल गुप्ता को हराया. होली से एक दिन पहले ही सावित्री जिंदल के बेटे नवीन जिंदल ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन थामा था. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नवीन जिंदल को भारतीय जनता पार्टी ने कुरुक्षेत्र से टिकट दिया है. वहीं, अब माँ सावित्री जिंदल के भाजपा में आगमन पर बेटे नवीन जिंदल भी खुश हैं.  

सावित्री जिंदल की नेटवर्थ 

देश की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार सावित्री जिंदल फ़िलहाल 84 साल की हैं. वह अपने राजनीतिक करियर के साथ-साथ जिंदल समूह की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं. अगर बात करें सावित्री जिंदल के नेटवर्थ (Savitri Jindal Net Worth) की तो उनके पास लगभग दो लाख करोड़ से ज्यादा का नेटवर्थ है. वह दुनिया की टॉप अरबपतियों में 56वें नंबर पर आती हैं. इसके अलावा भारतीय महिलाओं में वह सबसे अमीर हैं.  

कौन है दुनिया की सबसे अमीर महिला

अगर बात करें दुनिया की सबसे अमीर महिला (Richest Women in World) की तो, फ्रांस में रहने वाली 70 साल की Francoise Bettencourt Meyers मौजूदा समय में दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं.  Francoise Bettencourt Meyers का कुल नेटवर्थ $97.5 बिलियन डॉलर है. वह L'Oréal नामक कंपनी की मालकिन है.

Share this story