कौन है Shah Rukh Khan की Crush Actress

 
बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान के साथ  लगभग हर एक्ट्रेस  रोमांस करने का सपना देखती है. वैसे किंग खान की जोड़ी दीपिका, अनुष्का, जूही, रानी और काजोल जैसी कई actresses  के साथ हिट रही हैं. उन्होंने इन सभी हसीनाओं के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं. लेकिन इनमें से कोई भी actress  शाहरुख खान की favourite  नहीं हैं. दरअसल किंग खान किसी और एक्ट्रेस के फैन हैं.
हालांकि उन्होंने किंग खान ने कभी अपनी फेवरेट अभिनेत्री के साथ काम नहीं किया है,  बता दें कि शाहरुख खान का जिस बॉलीवुड अदाकार पर क्रश है वो कोई और नहीं बल्कि गुजरे जमाने की दिग्गज actress मुमताज हैं.अनुपम खेर के टॉक शो 'द अनुपम खेर शो- कुछ भी हो सकता है' पर बातचीत में शाहरुख खान से पूछा गया कि उन्हें कौन सी अभिनेत्री सबसे ज्यादा पसंद है और वो इस सवाल पर शर्माते हुए नजर आए थे. फिर उन्होंने जवाब दिया की , मुमताज. अभिनेता ने ये भी खुलासा किया कि जब वो छोटे थे तो उन्हें उन पर क्रश हुआ करता था।

Share this story