जानिये क्यों घुटनों पर आये तांडव के अली अब्बास ?बिना शर्त मांगी माफी

जानिये क्यों घुटनों पर आये तांडव के अली अब्बास ?बिना शर्त मांगी माफी

Tandav web series के निर्माता अली अब्बास जफर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से नोटिस मिलने के कुछ ही देर बाद घुटनों पर आ गए तांडव वेब सीरीज में जैसा कि आरोप लगाया गया है कि हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए और जातिगत भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए वेब सीरीज तांडव का निर्माण किया गया .

और इसमें सरकार के खिलाफ भी बातें कही गई जिससे काफी आक्रोश हुआ और ट्विटर (twitter) पर bantandav तांडव वेब सीरीज ट्रेंड करने लगा इसके पहले भी कई विवादास्पद वेब सीरीज बनाई गई है और सरकार का सीधे कोई कंट्रोल ना रहने के कारण वेब सीरीज निर्माताओं के द्वारा popularity gain करने के लिए ऐसे टॉपिक पर वेब सीरीज बनाई जानी जाती है जिससे कि वह तुरंत ही चर्चा में आ जाए और लोग उसको देखना शुरू कर दें .

तांडव वेब सीरीज web series के बारे में जो बताया गया है उसमें कास्ट को लेकर काफी उसमें कमेंट किए गए हैं इसलिए इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग की जा रही है सूचना प्रसारण मंत्रालय ने उनके पास में कई शिकायतें आने पर वेब सीरीज तांडव के कंटेंट को लेकर जो आपत्तियां दिखे उसको देखते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय ने तांडव के निर्देशक निर्माता को नोटिस किया था जिसको देखते हुए अब अली अब्बास जफर ने अनकंडीशनल फौजी यानी कि बिना शर्त माफी मांगी है इसके पहले भी उत्तर प्रदेश में भी अली अब्बास जफर के साथ ही तांडव की टीम और उसमें काम करने वाले लोगों के विरुद्ध भी क्रिमिनल केस फाइल किया गया लोगों में काफी गुस्सा है और इस को देखते हुए सरकार ने तत्काल कदम उठाया.




जैसे ही अली अब्बास जफर ने ट्वीट किया कि वह बिना शर्त माफी मांगते हैं तुरंत ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कहा कि जो भी उसमें सीन ऐसे दिखाए गए हैं जिस पर लोगों को आपत्ति है उसको तत्काल ही वहां से रिमूव किया जाना चाहिए इस तरीके के कंटेंट पर फिल्म फिल्म बनाए जाने को लेकर आपत्ति करते हुए यह भी कहा गया कि क्या इस्लाम धर्म के बारे में भी इस तरीके से क्या मूवी वह बनाएंगे और दूसरी चीज यह है कि इस वेब सीरीज में राम भक्तों के ऊपर क्यों अटैक किया गया और दूसरी चीज यह है कि सरकार एंटी मुस्लिम है इसको दिखाते हुए ऐसा क्यों प्रोजेक्ट किया गया कि जिससे यह पता लगे कि सरकार मुस्लिम एंटी है।





कर भी दिखाया जा रहा है कि दलितों को क्यों इंसल्ट किया गया किस प्रकार के आप राइट है इस पर भी सवाल उठाया गया क्योंकि यह पूछ रहे हैं कि ऐसी भावनाएं आपको दिखाने के लिए क्या एक लेखक ऐसा दिखा सकता है जिसमें हिंदू धर्म का अपमान किया जा रहा है क्या सक्सेस पाने के लिए यह सब काम करना चाहिए



Share this story