जानिए क्या था Suicide Case क्यों CID की हिरासत में Arnab Goswami

जानिए क्या था Suicide Case क्यों CID की हिरासत में Arnab Goswami

Architect ने 5.40 Crore का भुगतान न मिलने पर कर लिया था Sucide

National News Desk -रिपब्लिक भारत के अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद में देश की राजनीति में उबाल आ गया है और बताया जा रहा है कि एक पुराने मामले में जिसमें आर्किटेक्ट Architect Anvy Naik, aged 53, जिसकी उम्र 53 साल थी और उनकी माता कुमुद इन लोगों ने 2018 में अलीबाग में सुसाइड कर लिया था और जिस सुसाइड नोट में उन्होंने Anvy Naik ने लिखा था जिसमें आरोप लगाया था कि कनकॉर्ड डिजाइन के द्वारा न्यूज़ चैनल एडिटर और दो अन्य लोगों के खिलाफ 5 करोड़ 40 लाख के बकाए की मांग की गई थी जिसका भुगतान मीडिया चैनल द्वारा नहीं किया जा रहा था इसके कारण से अन्वी नायक और उनकी mother ने सुसाइड कर लिया था जैसा कि आरोप सुसाइड नोट पर लगाया गया था.

सुसाइड नोट में अर्नब गोस्वामी के साथ में ही दो अन्य लोगों के खिलाफ भी आरोप लगाए गए थे जिनके नाम फिरोज शेख और नितेश शारदा थे इन लोगों के ऊपर आरोप था कि इन लोगों ने ₹54000000 का भुगतान जो अन विनायक को मिलना था वह नहीं दिया गया था इसके वजह से इन दोनों लोगों ने सुसाइड कर लिया मई में महाराष्ट्र सरकार के द्वारा इस मामले को सीआईडी के सुपुर्द किया गया जिसकी जांच चल रही थी.

शिवसेना के विधायक प्रताप सरनायक द्वारा महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री को पत्र लिखकर मांग किया गया था कि इस मामले की जांच की रिपोर्ट मीडिया के माध्यम से बताया जाए और दूसरा जो पीड़ित परिवार रहा है उनके परिवार को यह पूरी सूचना दी जाए कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जा रही है।





National Herald में उस खबर का हवाला दिया गया है ।

Anvay Naik की ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए लोगों से अपील की है कि उनको न्याय मिलना चाहिए उनका सीधा सा रूप है क्या नव गोस्वामी के वजह से ही उनके पति और उनकी सास ने अलीबाग में सुसाइड कर लिया था और काफी दिनों तक इस केस को पेंडिंग रखा गया उन्होंने अपील की है कि अगर किसी और के साथ में किसी पावरफुल के साथ में अगर ऐसी घटना हुई होती तो क्या इतनी बड़ी घटना को इसी तरीके से नजरअंदाज कर दिया जाता Anvy Naik की वाइफ ने सीधे प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र सरकार से भी अपील की है कि इस मामले में उनको न्याय मिलना चाहिए.

इस ट्वीट को रुचिरा चतुर्वेदी द्वारा twitter पर डाल गया है ।



Share this story