सफ़र के दौरान बन गई माँ One Rupee Clinic में हुआ जन्म

सफ़र के दौरान बन गई माँ One Rupee Clinic में हुआ जन्म

National Desk - भारतीय रेलवे(Indian Railways) में सफ़र के दौरान हर यात्री सेफ है और कोई भी मेडिकल की समस्या आने पर तत्काल रेलवे द्वारा तत्काल मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिसे एक रुपया क्लिनिक(One Rupee Clinic) के नाम से जाना जाता है |

रेलवे द्वारा (Indian Railways)उपलब्ध कराए गए एक रुपया क्लिनिक के डॉक्टरों व रेलवे स्टाफ की सहायता से आज मुंबई में नेरुल से पनवेल की यात्रा के दौरान एक महिला ने शिशु को जन्म दिया। रेलवे का एक रुपया क्लीनिक सफर के दौरान यात्रियों का मददगार रहा है, और अनेकों बार इसने अपनी उपयोगिता सिद्ध की है|

रेलवे(Indian Railways) द्वारा उपलब्ध कराए गए एक रुपया क्लिनिक(One Rupee Clinic) के डॉक्टरों व रेलवे स्टाफ की सहायता से आज मुंबई में नेरुल से पनवेल की यात्रा के दौरान एक महिला ने शिशु को जन्म दिया।


रेलवे का एक रुपया क्लीनिक सफर के दौरान यात्रियों का मददगार रहा है, और अनेकों बार इसने अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। pic.twitter.com/8v9mhvBglP

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 21, 2019

Share this story