महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विनोबा सेवा आश्रम के सहयोग से प्रशिक्षित किया गया: कुमार अवनीश

Women were trained with the help of Vinoba Seva Ashram to establish self-employment: Kumar Avneesh
शाहजहांपुर(अम्बरीष कुमार सक्सेना) विनोबा सेवा आश्रम एंव रोजा पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड के सहयोग से संचालित स्वावलम्बन उद्यमिता कौशल प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा प्रशिक्षु प्रमाण पत्र वितरण समारोह स्वाबलंबन केन्द्र ग्राम दिलावरपुर देवकली में किया गया। कार्यक्रम में 10 गांव के 20 युवाओं को मोबाईल रिपेयरिंग और 20 महिलाओं को जल कुंभी और जूट से उत्पाद (बैग, दलिया, आदि) को स्वावलंबन प्रमाणपत्र वितरण किये गये।
शाहजहांपुर(अम्बरीष कुमार सक्सेना) विनोबा सेवा आश्रम एंव रोजा पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड के सहयोग से संचालित स्वावलम्बन उद्यमिता कौशल प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा प्रशिक्षु प्रमाण पत्र वितरण समारोह स्वाबलंबन केन्द्र ग्राम दिलावरपुर देवकली में किया गया। कार्यक्रम में 10 गांव के 20 युवाओं को मोबाईल रिपेयरिंग और 20 महिलाओं को जल कुंभी और जूट से उत्पाद (बैग, दलिया, आदि) को स्वावलंबन प्रमाणपत्र वितरण किये गये।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोजा पावर सप्लाई कम्पनी लिमिटेड के उप महाप्रबंधक सीएसआर कुमार अवनीश ने कहा कि स्वावलंबन कार्यक्रम रोजा पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड का प्रमुख कार्यक्रम है। क्षेत्र के 20 युवाओं व 20 महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विनोबा सेवा आश्रम के सहयोग से प्रशिक्षित किया गया। क्षेत्र में विनोबा सेवा आश्रम के साथ शिक्षा स्वास्थ्य आय उपार्जन का भी कार्यक्रम जन कल्याण हेतु चलाया जा रहा है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भइया ने कहा हर उद्यमी को अपनी इकाई में और लोगों को जोड़ना है। गांव में अधिक से अधिक बेरोजगार बहनों को रोजगार संबंधी प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाकर गांधी एंव विनोबा जी की कल्पना को साकार करना है गांव में प्रेम और भाईचारा का वातावरण बनाना है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विनोबा सेवा आश्रम के सचिव मोहित कुमार ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा प्रशिक्षण की सफलता संपूर्ण क्षेत्र के लिए उदाहरण है कि इस बार महिलाओं द्वारा बने जूट व जलकुम्भी के उत्पाद देश के कोने कोने तक पहुँच रहे हैं. प्रत्येक लाभार्थी ने अपना भरपूर योगदान दिया है इसलिए इस बैच को क्षेत्र के महिलाओं के लिए मॉडल माना जायेगा। 

कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रबंधक अखलाक खान ने कार्यक्रम की रणनीति बताते हुए कहा कि सफल प्रशिक्षुओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी जोड़ा जायेगा जिससे स्वरोजगार स्थापित करने में कोई कठिनाई न उत्पन्न हो। कार्यक्रम का संचालन जेडी अग्निहोत्री ने किया। सभी को धन्यवाद हेल्प कार्यक्रम के प्रबंधक अंकित मिश्र ने दिया। कार्यक्रम में अशोक सिंह, अरुण सिंह, मृदुललता बहन, अनिल सिंह ग्राम प्रधान पुष्पा वर्मा तथा 40 प्रशिक्षु युवा व महिलाएं उपस्थित रही

Share this story