मास कम्युनिकेशन एवं रेडियो विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
 

Workshop organized on Mass Communication and Radio
Workshop organized on Mass Communication and Radio
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना)  हरदोई में मास कम्युनिकेशन एवं रेडियो विषय पर कार्यशाला  नेहरू डिग्री कॉलेज और रेडियो जागो 90.4 एफएम कम्युनिटी रेडियो के संयुक्त तत्तावधान में रेडियो जागो स्टूडियो पर आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरु रानी ने कहा कि आज युवकों में उनके विचारों को गति देने और करियर में नए-नए अवसर तलाशने  के लिए इस तरीके की कार्यशाला करना बहुत सराहनीय कदम है। उन्होंने मास कम्युनिकेशन को जागरूकता से जोड़ते हुए कहा कि आज पर्यावरण के क्षेत्र में सभी को विशेष तौर पर नौजवानों को आगे आना चाहिए

क्योंकि जलवायु परिवर्तन से सभी लोग परेशान हैं। उन्होंने रेडियो जागो के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ की तारीफ़ करते  हुए कहा कि रेडियो जागो के एक कार्यक्रम में मैंने सुझाव दिया था उसके फल स्वरुप रेडियो जागो द्वारा हरदोई की नीलम नदी को पुनर्जीवित करने के लिए लोगों को जिस तरीके से संगीत, विचारों से जोड़ा गया,

इससे पर्यावरण के प्रति लोगों में सकारात्मकता पैदा हुई और जिला प्रशासन ने नीलम नदी की खुदाई के कार्य को शुरू किया। यह मास कम्युनिकेशान का एक उदाहरण है। उन्होंने हरदोई के रेडियो जागो द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे जागरूकता के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा देश व समाज को जागरूक करने के लिए आज इस तरीके की कार्यशालाएं समय की आवश्यकता बन गई हैं।

इस कार्यशाला में आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डॉ महेंद्र पाठक और वरिष्ठ पत्रकार नवल कांत सिन्हा ने मास कम्युनिकेशन, रेडियो, प्रिंट और सोशल मीडिया के बारे में  व्याख्यान दिया। उद्घाटन हरदोई की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने संयोजक नेहरू कॉलेज के प्राचार्य के के सिंह, आयोजक अभय शंकर गौड़, आकाशवाणी के पूर्व निदेशक डॉ महेन्द्र पाठक ने दीप प्रज्जवलित कर  किया।कार्यशाला के संयोजक नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य के के सिंह और आर्य कन्या महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य तथा 100 से अधिक बालक और बालिकाएं तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे हैं। संचालन प्रोफेसर दीपक राय ने किया।

Share this story