योग द्वारा अदृश्य शक्तियों को जागृत किया जा सकता है: योगाचार्य कृष्ण दत्त मिश्रा
 

Invisible powers can be awakened through yoga: Yogacharya Krishna Dutt Mishra
Invisible powers can be awakened through yoga: Yogacharya Krishna Dutt Mishra
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। भारतीय आदर्श योग संस्थान के कटरा खुरदही  शाखा में  स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल अभ्यास किया साथ में योग के मूल गुण रहस्यों को समझा भारतीय आदर्श योग संस्थान के योगाचार्य  कृष्ण दत्त मिश्रा ने बताया
कि किस तरह से योग द्वारा अदृश्य  शक्तियों को अपने अंदर अपने अंदर हम ला सकते हैं साथ में नारी सशक्तिकरण पर योग क्यों महत्वपूर्ण है उसको बताया गया सभी ने रोचक तथ्य और कविताओं के माध्यम से लोगों को आकर्षित किया जिसमें भारतीय आदर्श योग संस्थान के वरिष्ठ सचिव राजकुमार जी संरक्षक गोपाल जी आनंद पांडे जी राधेश्याम चौरसिया, शेखर कोषाध्यक्ष जी ,कृष्ण कुमार जी, कृष्ण कुमार जी, गोपाल जी योग परिवार की समस्त महिलाएं सम्मिलित थी।

Share this story