अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केनरा बैंक अंचल कार्यालय में योग दिवस मनाया गया
Yoga Day was celebrated at Canara Bank Zonal Office on International Yoga Day
Fri, 21 Jun 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज केनरा बैंक अंचल कार्यालय में योग दिवस मनाया गया जिसमें सभी कार्यपालिकों सहित बैंक के प्रबंधक और अधिकारियों ने बढ़-कर कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर अंचल प्रमुख एवं महाप्रबंधक रंजीव कुमार तथा बैंक के उपमहा प्रबंधक संजय कुमार,प्रदीप कुमार एवं राजेश के एस के साथ साथ बैंक के सहायक महाप्रबंधक राजीव कुमार,संजय कुमार त्रिवेदी, मनीष कुमार, आर के सिंह एवं मुकेश मल्होत्रा जी ने योग दिवस में हिस्सा लिया |
सभी ने अपने आप से संकल्प किया कि हम लोग केवल योग दिवस को ही नहीं अपितु अपनी रोज की दिनचर्या में योग का हिस्सा बनाकर अपने को स्वस्थ रखेंगे जब स्वस्थ मन और स्वस्थ तन रहेगा तो बैंक के लिए भी अच्छी तरीके से काम भी कर सकेंगे इस अवसर पर बैंक के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक सर्व मित्र भट्ट जो की पूर्व के अंतर्राष्ट्रीय नौकायन के खिलाड़ी रह चुके हैं उन्होंने आज सभी को योग कराया।