केदारनाथ में योगी साधुओं को -15°Celcius में बर्फ में योग video viral

केदारनाथ में योगी साधुओं को -15°Celcius में बर्फ में योग video viral




News Desk -सनातन धर्म की आस्था और विश्वास और meditaion ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है । केदारनाथ धाम जहां सर्दियों में आम लोगों के लिए रह पाना ही मुश्किल होता है ऐसे एक viral video ने ऋषियों मुनियों की परंपरा और उनकी आत्मिक शक्ति को एक बार फिर से लोगों को हैरान कर दिया है ।

एक वीडियो वायरल(viral video) हो रहा है जिसमे केदारनाथ में रात के 3 बजे -15 degree celsius में खुले बदन के साथ योग (yoga meditation)कर रहे हैं वह भी खुले आदमान के नीचे जहां छतों तरफ बर्फ ही बर्फ जमी हुई है दिख रही है ।



Trending tweet of india में tweet trend कर रहा है है

धन्य है ये सनातन धर्म..जिस धर्म में ही यह संभव है.. सनातनी साधु-संतों के अंदर इतना तेज होता है इतनी सिद्धी होती है कि वे किसी भी तरह के हालातों में स्वयं को अपने तपोबल से सम्भाल सकते है Folded hands जय हो सनातन धर्म की.


लोगों ने tweets कर रहे हैं इसे भारत मे सनातन धर्म मे सहने की सकती दी गई है और 1947 में भी इसे सह था ।




चलता रहता है वो लोकाचार के निहित होता है।ध्यान और जप के कुछ समय बाद सुषुम्ना स्वर चालू होता है,जब तक सुषुम्ना स्वर नहीं आता है तो दिव्यता भी शुरू नहीं होती है।लोकाचार की सफलता का दिव्यता से कोई लेना देना नहीं होता है।इसीलिए ऋषि मुनि सर्वप्रथम भिक्षा पर निर्भर थे ताकि ईगो ना रहे।




Share this story