आप अपने कार्यक्रमों की सूचना अपने नज़दीकी पुलिस थाने को अवश्य प्रदान करें: डीसीपी मध्य लखनऊ
कि आप अपने कार्यक्रमों की सूचना अपने नज़दीकी पुलिस थाने को अवश्य प्रदान करें। यह जानकारी नगर निगम से भी साझा की जाएगी। इससे हमें आपके कार्यक्रमों के लिए आवश्यक सुरक्षा, यातायात और प्रशासनिक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराने में मदद मिलेगी। यह समन्वय न केवल सुरक्षा प्रदान करेगा बल्कि आयोजन के पश्चात शहर की स्वच्छता बनाए रखने में भी सहायक होगा।
नोट- आयोजक घर बैठे ही लखनऊ पुलिस की वेबसाइट http://lucknowpolice.up.gov.in पर जाकर एक छोटा सा फॉर्म भरकर भी अपने कार्यक्रम की जानकारी दे सकते हैं।कृपया मेनू में 'नागरिक सेवाएँ' चुनें और फिर 'भंडारा कार्यक्रम हेतु सूचना' पर क्लिक करके फॉर्म पूर्ण कर जमा करें। यदि इस प्रक्रिया को पूर्ण करने में कोई समस्या आती है, तो आप 7309979797, 9454405396, 8887979187 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इस पवित्र पर्व को सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से संपन्न कराने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।