जेटली ने कहा दो लाख से ज्यादा मेडिकल खर्च पर चेक से करें भुगतान

aapkikhabar.com
उन्होंने कहा कि अब लोगों को आदत डालनी होगी कि जो बजी पैसे लें उसका हिसाब रखें और चेक से भुगतान की और क्रेडिट डेबिट कार्ड से भुगतान की आदत डालनी होगी ।
अरुण जेटली ने कहा कि जो लोग कमाते हैं वे सरकार को टैक्स क्यों न दें आखिर टैक्स आएगा तभी देश का विकास होगा और
रक्षा जिसपर लगभग 3000 से 4000 करोड़ का खर्च होता है।
अगर बैंक में पैसा जाएगा तो देश की इकोनॉमी सुधरेगी।
जेटली ने लोगों को अभी फौरी तरह से हो रही परेशानी पर खेद जताया है और कहा कि देश को लांग टर्म का लाभसोचना चाहिए।अरुण जेटली ने यह बातें एक निजी चैनल से बयान में कही।
-