एक्ट्रेस ही नहीं, वेट्रेस भी रहीं हैं स्मृति ईरानी, लाइफ की चुनिंदा PHOTOS

एक्ट्रेस ही नहीं, वेट्रेस भी रहीं हैं स्मृति ईरानी, लाइफ की चुनिंदा PHOTOS
1998 में लिया मिस इंडिया पेजेंट में भाग 1998 में स्मृति ने मिस इंडिया पेजेंट में हिस्सा लिया और फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई। यही वह साल था, जब वे मीका सिंह के एल्बम 'सावन में लग गई आग' के सॉन्ग 'बोलियां' में परफॉर्म करती नजर आईं। बता दें कि मॉडलिंग में आने से पहले स्मृति एक फेमस रेस्त्रां में बतौर वेट्रेस काम किया करती थीं। 2000 मिला टीवी पर ब्रेक साल 2000 में स्मृति ने सीरियल 'आतिश' और 'हम हैं कल आज और कल' से छोटे परदे पर एंट्री ली। दोनों ही सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित होते थे।हालांकि, उन्हें पहचान एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से मिली। इस सीरियल में उनके द्वारा निभाया गया तुलसी का किरदार काफी पसंद किया गया और वे घर-घर में इसी नाम से एक आदर्श बहू के रूप में जानी जाने लगी।इस शो के लिए उन्होंने पांच इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स, चार इंडियन टेली अवॉर्ड्स और 8 स्टार परिवार अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। स्मृति ने साल 2001 में पौराणिक सीरियल रामायण में सीता का किरदार भी निभाया। इसके अलावा उन्होंने 'विरुद्ध' (2007-2008), 'तीन बहूरानियां' (2007-2008) और 'एक थी नायिका' (2013) जैसे कई सीरियल्स में भी काम किया है।

Share this story