एक्ट्रेस ही नहीं, वेट्रेस भी रहीं हैं स्मृति ईरानी, लाइफ की चुनिंदा PHOTOS

एक्ट्रेस ही नहीं, वेट्रेस भी रहीं हैं स्मृति ईरानी, लाइफ की चुनिंदा PHOTOS
राजनीतिक करियर साल 2003 में स्मृति ईरानी ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की। इसके अगले साल ही उन्हें महाराष्ट्र की यूथ विंग का वाइस प्रेसिडेंट बना दिया गया। 2004 में उन्होंने चांदनी चौक, दिल्ली से कांग्रेस के कपिल सिब्बल के खिलाफ आम चुनाव लड़ा, लेकिन वे हार गईं। हालांकि, पार्टी में उनके हार्ड वर्क को सराहना मिलती रही। साल 2010 में स्मृति बीजेपी की राष्ट्रिय सचिव और महिला विंग की अध्यक्ष बनीं। साल 2014 में बीजेपी ने उन्हें राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से आम चुनाव में उतारा। इस बार भी वे जीतने में असफल रहीं। हालांकि, मोदी सरकार ने उन्हें राज्यसभा सदस्य मनोनीत करते हुए मानव संसाधन और विकास मंत्रालय सौंपा। इसके साथ ही वे मोदी कैबिनेट की सबसे युवा मंत्री हैं। 2001 में मल्होत्रा से बनी ईरानी स्मृति का जन्म दिल्ली के मल्होत्रा परिवार में हुआ था। साल 2001 में जब उन्होंने पारसी एंटरप्रेन्योर जुबिन ईरानी से शादी की, तब से वे स्मृति ईरानी के नाम से जानी जाने लगीं। अक्टूबर 2001 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम जोहर रखा। दो साल बाद यानी सितंबर 2003 में वे बेटी जोइश की मां बनीं। स्मृति की एक सौतेली बेटी भी है शानेल (Shanelle)। शानेल जुबिन और उनकी पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं।

Share this story