8 किताबें जिन पर भारत में लगा प्रतिबंध

8 किताबें जिन पर भारत में लगा प्रतिबंध
द सैटनिक वर्सेज बीसवीं सदी की सबसे विवादित किताबों में से एक सलमान रुश्दी की 'द सैटनिक वर्सेज' ने ग्लोबल लेवल पर विवाद को जन्म दिया. 1988 में प्रकाशित इस किताब के बाद अयातुल्लाह खोमैनी ने रुश्दी के खिलाफ फतवा जारी कर दिया. हालांकि इस फतवे से पहले किताब को प्रतिबंधित करने वाला पहला देश भारत था. इस किताब को प्रतिबंधित करने के पीछे जो दलील दी गई उसमें कहा गया कि इस किताब ने इस्लाम का अपमान किया.

Share this story