World Cup के सेमीफाइनल में जगह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Team India को जीत की बधाई दी
क्या आपको पता है बौद्ध धर्म के लोग मरने के बाद लाश को जलाते हैं या दफनाते हैं जानिए
Team India और उसकी गेंदबाजी की तारीफ की
Mohammed Shami ने पांच विकेट और Mohammad Siraj न तीन विकेट झटके। वहीं, Bumrah को एक विकेट मिला। भारतीय पेसर्स के आगे sri lankan बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और 358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी पारी 55 रन पर सिमट गई। इस बड़ी जीत के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने India तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है। Virender Sehwag, Shoaib Akhtar, Irfan Pathan समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने Team India और उसकी गेंदबाजी की तारीफ की है।
वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा- विश्व कप में अजेय है टीम इंडिया! श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत पर टीम को बधाई
Team India is unstoppable in the World Cup!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2023
Congratulations to the team on a stellar victory against Sri Lanka! It was a display of exceptional teamwork and tenacity.