राहुल गाँधी ने अडानी पर हमला बोलते हुए कहा कोयले के आयात में गड़बड़ी की और 12000 करोड़ रुपये हिंदुस्तान के नागरिकों की जेब से निकाला
इस्राइल ने मंगलवार किया गाजा के अस्पताल में हमला
हिंदुस्तान के नागरिकों को यह समझना है कि आपका बिजली का बिल जो बढ़ रहा है, उससे 12 हजार करोड़ रुपए सीधे अडानी की जेब में गए हैं। रोचक बात है कि यह स्टोरी आती है लेकिन हिंदुस्तान की मीडिया एक सवाल नहीं पूछती। और भी कहा अडानी मामले में पहले हमने पूछा था कि 20 हजार करोड़ रुपए किसके हैं अब यह आंकड़ा 32 हजार करोड़ रुपए का हो गया है।
Navratri 2023 : नवरात्रि के चौथे दिन माता कूष्मांडा की करे पूजा दूर हो जायेगे सारे दोष
हिन्दुस्तान के लोग जानते हैं कि अडानी जी भ्रष्टाचार कर रहे हैं और PM मोदी उनकी मदद कर रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री जी से कह रहा हूं कि आप सफाई दे दीजिए और जांच करवाइए, लेकिन वह सफाई देने को तैयार नहीं हैं। हिंदुस्तान में अडानी जी को 'ब्लैंक चेक' दिया गया है। देश में अडानी कुछ भी कर सकते हैं, चाहे- इलेक्ट्रिसिटी हो, पोर्ट हो, पॉवर हो। अडानी पर कोई जांच नहीं होगी। मैं सिर्फ एक सवाल पूछ रहा हूं- PM मोदी, अडानी मामले की जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं | SEBI, मोदी सरकार से कहती है कि उन्हें अडानी मामले में दस्तावेज नहीं मिल रहे हैं तो फिर फाइनेंशियल टाइम्स को दस्तावेज कैसे मिल रहे हैं ये मामला पूरा साफ है। अडानी की रक्षा हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।
Rahul Gandhi targets Adani group again on coal pricing issue
— ANI Digital (@ani_digital) October 18, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/t2bsFpETR3#RahulGandhi #Congress #coal #prices #Adani pic.twitter.com/4H1KXPcL3t