राजस्थान : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा देश के जिन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार रोकने की जिम्मेदारी है खुद रिश्वत ले रहे

ये भी कहा की मोदी सरकार को ED की रेट लिस्ट सार्वजनिक करनी चाहिए। अगर छोटे लेवल के अधिकारियों की रेट लिस्ट 15 लाख रुपए है तो इनसे ऊपर के अधिकारियों का क्या रेट होगा, ED, CBI, IT ये सभी BJP के 'सरकार प्रचारक हैं। इनको टारगेट दिया जाता है कि किस तरह से विपक्षी नेताओं को डराकर BJP में शामिल करवाना है।
Team India ने World Cup के सेमीफाइनल में जगह बना ली
कांग्रेस चाहती है कि देश की जांच एजेंसियां शक्तिशाली और निर्भिक रहें। जब तक नेता विपक्ष में हैं वह भष्टाचारी हैं लेकिन BJP में शामिल होते ही वे साफ हो जाते हैं। हम मोदी सरकार से कहना चाहते हैं कि आप इन एजेंसियों को मजबूत कीजिए, मजबूर नहीं। एंटी करप्शन ब्यूरो ने अपना काम निर्भीकता से करते हुए राजस्थान में ED अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। इसे लेकर 'बड़े साहब' ने इमरजेंसी मीटिंग रखी थी कि उनके फ्रंट लाइन वॉरियर्स को असली एजेंसी से कैसे बचाया जाए। BJP सरकार निष्पक्ष संस्थाओं को रौंद रही है। देश के सामने यह एक गंभीर खतरा है।
जानिए Zika Virus से कौन कौन सी बीमारी होती है
LIVE: Congress party briefing by Shri @Pawankhera at AICC HQ. https://t.co/zJWFLU0OxL
— Congress (@INCIndia) November 3, 2023