South Africa T20 League 2024 : MI और Pretoria के बीच मैच कब और कहा खेला जायेगा 

South Africa T20 League 2024: When and where will the match between MI and Pretoria be played?
South Africa T20 League 2024 : MI और Pretoria के बीच मैच कब और कहा खेला जायेगा 
SA20 2024 :इस समय साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2024 हो रह है वही आज का मैच Pretoria Capitals और  MI Cape Town के बीच यह 26th मैच खेला जायेगा यह मुकबला SuperSport Park, Centurion के मैदान में भारतीय समयानुसार रात के 9 बजे से शुरू होगा जायेगा |

MI अंक तालिका में 9 अंको के साथ सबसे last में है

बात करे  Pretoria Capitals और  MI Cape Town  अभी तक खेले गए मैचो की तो अभी तक Pretoria टीम की तो 8 मैच खेले है जिनमे से 2 मैच जीत दर्ज किया है और 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है और इनका 1 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था , वही बात करे MI Cape Town की तो यही हाल इस टीम का रह है MI ने 8 मैच में 2 जीत किया हैऔर 6 में हार का सामना करना पड़ा है वही ये MI अंक तालिका में 9 अंको के साथ सबसे last में है |

Who is in the 26th SA20 2024 squad for Pretoria Capitals (Playing XI) 2024 ? Philip Salt(w), Will Jacks, Kyle Verreynne, Rilee Rossouw, Colin Ackermann, Colin Ingram, Senuran Muthusamy, Wayne Parnell(c), Eathan Bosch, Adil Rashid, Daryn Dupavillon, Paul Stirling, Theunis de Bruyn, Hardus Viljoen, Corbin Bosch, Migael Pretorius, Shane Dadswell, Matthew Boast, Steve Stolk |

Who is in the 26th SA20 2024 squad for MI Cape Town (Playing XI) 2024 ? Rassie van der Dussen, Ryan Rickelton(w), Liam Livingstone, Sam Curran, Kieron Pollard(c), Dewald Brevis, Delano Potgieter, George Linde, Thomas Kaber, Kagiso Rabada, Nuwan Thushara, Olly Stone, Beuran Hendricks, Tom Banton, Grant Roelofsen, Duan Jansen, Chris Benjamin, Nealan van Heerden, Connor Esterhuizen |

South Africa T20 League 2024

Sunrisers Eastern Cape इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया

वही बात करे कल की मैच की तो  Sunrisers Eastern Cape टीम ने टॉस जीत कर पहले Joburg Super Kings को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था Joburg टीम ने 15.2 ओवर में 78 रनों पर आल आउट गई थी इसके जवाब में Sunrisers  टीम ने 11 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना कर यह मैच अपने नाम कर लिया था |

वही बात करे इन दोनों टीम की बल्लेबाजी की तो Joburg Super Kings  के ओपनर बल्लेबाज ने Leus du Plooy ने 12 गेंदों में 3 चौके की मदद से 18 रन बना कर Beyers Swanepoel ने बोल्ड किया था | वही कप्तान du Plessis ने 4 बॉल खेल कर बिना खाता खोले ही Daniel Worrall की गेंद पर Tristan Stubbs ने कैच लिया ले लिया था Joburg Super Kings के लिए सबसे ज्यादा रन W Madsen ने बनाये इन्होने ने 32 रन बनाये थे इसके आलावा कोई भी बल्लेबाज नही चल पायेगा था वही बात करे  Sunrisers की गेंदबाजी की तो Daniel Worrall ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए थे और  Patrick Kruger ने 2 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट छटके थे Marco Jansen और Beyers Swanepoel इन दोनों गेंदबाजो ने 2-2 विकेट लिए थे |

वही बात करे Sunrisers Eastern Cape की बल्लेबाजी की तो Jordan Hermann ने 11 रन बना कर Williams का शिकार हो गए थे Dawid Malan ने 32 बॉल में 1 छक्के और 5 चौके की मदद से 40 रनों की पारी खेली थी और इसके साथ Tom Abell ने 20 गेंद में 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 26 रनों की पारी खेल कर नाबाद रहे थे और इस तरह से Sunrisers Eastern Cape इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया |

Share this story