Himachal Football League साईं कांगड़ा और समरहिल यूनाईटेड एफसी जीते
Himachal Football League दो गोल की बदौलत साईं कांगड़ा की टीम ने शाहपुर फुटबॉल क्लब को एकतरफा मैच में 6-0 से पराजित किया

Himachal Football League
Sports Desk Himachal Pradesh -ऊना। साहिल चौधरी के दो गोल की बदौलत साईं कांगड़ा की टीम ने शाहपुर फुटबॉल क्लब को एकतरफा मैच में 6-0 से पराजित किया। इस मैच का पहला गोल मनोज ने 10वें मिनट में किया। इसके बाद साहिल चौधरी ने 59वें मिनट में दूसरा गोल दाग दिया। इसके बाद 63वें मिनट में सुनील ने गोल दाग दिया। चंद्र प्रताप ने 67वें मिनट में गोल किया। मंगत ने 79वें मिनट में टीम के लिए पांचवा गोल किया। इसके बाद मैच के अंतिम क्षणों में साहिल चौधरी ने टीम का छठा गोल करके अपनी टीम को एकतरफा जीत दर्ज करवाई।

Himachal Football League
दूसरा मैच शिमल फुटबॉल क्लब और समरहिल यूनाईटेड फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। समरहिल यूएफसी ने शिमला एफसी को 3-2 से पराजित किया। समरहिल की तरफ से तेजंजिन गावा ने मैच के 45वें, सोनम डूंग्प ने 75वें तथा अभिषेक चौहान ने मैच के 81वें मिनट में गोल दागे। शिमला एफसी की ओर से मोहम्मद फाईस ने मैच के 13वें तथा प्रमोद कुमार ने मैच के 35वें मिनट में एक-एक गोल किया।

Himachal Football League
आज के मैच
हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया को-ऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि सोमवार को हिमाचल फुटबॉल लीग के तहत हरोली उपमंडल के खड्ड फुटबॉल स्टेडियम में दो मैच खेले जाएंगे। इसमें पहला मुकाबला सुबह 9:00 बजे केएफसी खड्ड और वेंगा ब्वॉयस कुल्लू के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला दोपहर 12:00 हिमाचल एफसी बनाम समरहिल यूनाईटेड एफसी के मध्य खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड बनाम पांवटा यनाईटेड एफसी के बीच बाद दोपहर तीन बजे खेला जाएगा।