Himachal Football League टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड ने जीता
Football league techtro united शाहपुर फुटबॉल क्लब को पराजित किया

Himachal football league
Sports Deskसत्यदेव शर्मा सहोड़ऊना। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा करवाई जा रही हिमाचल फुटबॉल लीग में शनिवार को हिमांशु और रणवीर के डबल से टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड फुटबॉल क्लब ने शाहपुर फुटबॉल क्लब पर शानदार जीत दर्ज की। हिमांशु जांगड़ा और रणवीर सिंह काहलों ने टीम के लिए दो-दो गोल किए। मैच के 18वें मिनट में टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड फुटबॉल क्लब के लिए पहला गोल विदेशी प्लेयर रिनरेथान शाजा ने किया। इसके बाद हिमांशु जांगड़ा ने 32वें मिनट में अपना पहला तथा टीम के लिए दूसरा गोल दागा। टीम के लिए तीसरा गोल भी विदेश प्लेयर ने किया। एकोमबॉग विक्टर ने मैच के 49वें मिनट में गोल किया। रणवीर सिंह कालहो ने टीम के लिए लगातार दो गोल किए। उसने मैच के 82वें तथा 85वें मिटन में गोल दागे। मैच के अंतिम क्षणों के 89वें मिनट में हिमांशु जांगड़ा ने छठा गोल दागा। शाहपुर फुटबॉल क्लब की ओर से एकमात्र गोल ईशु ने किया।
आज के मैच
हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया कोऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि हिमाचल फुटबॉल लीग के दौरान रविवार के दो मैच खेले जाएंगे। इसमें पहला मुकाबला हरोली उपमंडल के खड्ड फुटबॉल स्टेडियम में शाहपुर एफसी बनाम साईं कांगड़ा एफसी के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच शिमला एफसी बनाम समरहिल एफसी के बीच खेला जाएगा।