Afghanistan vs Bangladesh, 1st ODI  : 18 साल के गेंदबाज ने बांग्लादेश को चटाई धुल 

Afghanistan vs Bangladesh, 1st ODI: 18 year old bowler thrashes Bangladesh
Afghanistan vs Bangladesh, 1st ODI  : 18 साल के गेंदबाज ने बांग्लादेश को चटाई धुल 
Afghanistan vs Bangladesh, 1st ODI  : अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों की खान कहा जाता है। एक के बाद एक अफगानिस्तान से स्पिनर्स आते ही रहते हैं। राशिद खान ने पूरी दुनिया में अपना परचम लहराया। फिर मुजीब उर रहमान और नूर अहमद ने भी अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को नचाया। अब अफगानिस्तान का एक नया स्पिनर तहलका मचा रहा है। इस स्पिनर का नाम अल्लाह गजनफर है और उम्र सिर्फ 18 साल ही।
 


अल्लाह गजनफर ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में कमाल की बॉलिंग की। शारजाह में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 6.3 ओवर की गेंदबाजी की। इसमें 26 रन देकर 6 विकेट लिए। वह मुख्य रूप से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। यह अल्लाह गजनफर के वनडे करियर का सिर्फ छठा ही मुकाबला था। 19 साल से कम उम्र में बेस्ट स्पेल डालने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी कर ली है। 

वकार यूनिस ने भी 18 साल की उम्र में वनडे में 26 रन देकर 6 विकेट लिए थे।आईपीएल 2024 में अल्लाह गजनफर कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। उन्हें नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। लेकिन मुजीब उर रहमान चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। ऐसे में केकेआर ने गजनफर को सीजन की शुरुआत में ही अपने साथ जोड़ लिया था। लेकिन कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 

उन्हें रिलीज भी कर दिया गया है, ऐसे में आईपीएल ऑक्शन में अल्लाह गजनफर पर बड़ी बोली लग सकती है।पिछले महीने ओमान में इमर्जिंग एशिया कप खेला गया था। इसके सेमीफाइनल में भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ हार मिली थी। 
उस मैच में गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए अल्लाह गजनफर ने 3 ओवर डाले। इसमें सिर्फ 14 रन देकर उन्होंने प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा को आउट किया था। 16 मैच के टी20 करियर में वह 29 विकेट ले चुके हैं। उनकी इकोनॉमी 5.71 की ही है।

Share this story