अजय और  विवेक के  कमाल से झांसी ने लखनऊ को हराया 

Jhansi defeated Lucknow due to the amazing performance of Ajay and Vivek
 Hockey झांसी ने लखनऊ
 
झांसी। मेजबान झांसी मंडल ने मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम स्टेडियम में  चल रहीं पं0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय सीनियर पुरूष हाॅकी प्रतियोगिता में आज भी शानदार प्रदर्शन कर देवीपाटन मंडल को  लीग मैच में एक तरफा मुकाबले में 8-0 से शिकस्त देकर नॉकआउट दौर में कदम बढ़ा लिया।


कल  दिन के पहले मैच में बस्ती ने आजमगढ़ को  3-1 गोल से हराया। विजेता टीम की ओर से 22वें व 44वें मिनिट में आकाश वर्मा ने 2 गोल और बृजेश यादव ने 1 गोल किया।जबकि आजमगढ़ की ओर से सूरज चौरसिया ने एक गोल किया गया।दूसरे मैच में बरेली मंडल ने एकतरफा मैच में चित्रकूट मंडल को 9-0 से हराया। बरेली की ओर से 4वें,21वें, 31वें व 54वें  मिनिट में सजल ने सर्वाधिक 4 गोल किए।जितिन ने 3 गोल और मो. दनिश ने 2 गोल किए। 

तीसरे मैच में  अयोध्या ने देवीपाटन को 2-0 स्कोर से हराया। कप्तान अब्दुला मुजीब व मो. सहजन ने 7वें व 35वें मिनिट में 1-1 गोल किए। चौथे मैच में लखनऊ ने 5-0 गोल से हराया।लखनऊ मंडल की ओर से सर्वाधिक गोल 2 गोल त्रिलोकी ने किए।  पांचवा मैच में मुरादाबाद व आगरा   2-2 के स्कोर पर बराबरी पर खत्म हुआ। छठवें मैच में मेजबान झांसी मंडल ने  देवीपाटन मंडल को 8-0 से पराजित किया।झांसी टीम की ओर से अजय यादव व विवेक यादव व राघवेंद्र ने 2-2 गोल और इरफान हुसैन व अंकित पटेल ने 1-1 गोल किया।

सातवें मैच में मिर्जापुर ने चित्रकूट मंडल पर 6-1 से जीत दर्ज की।मिर्जापुर की ओर से सर्वाधिक 2 गोल सुमार ने कियें। दिन के आखिरी लीग मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली। जिसमें बस्ती के हाथों मेरठ को  3-2 गोल से शिकस्त झेलनी पड़ी।बस्ती मंडल की ओर से विवेक यादव ने 2 गोल किए।मैचों के निर्णायक सुनील कुमार,अमित गुप्ता, रूपेन्द्र सिंह, सुनील गुप्ता, सैय्यद एहतिशाम अली, अशोक ओझा, मो. रफीक, सुशील महर्षि, सुनीता तिवारी, सुषमा कुमारी, विनम्र खांडेकर रहे।टूर्नामेंट डायरेक्टर राजेश सोनकर ने सुचारू रूप से मैचों का संचालन किया। प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर ने बताया कि दिनांक 26 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से प्रतियोगिता के अहम मुकाबले खेले जाएंगे।

Share this story