Australia vs India, 4th Test - Live : रोहित शर्मा के आउट होने के पर वायरल हुआ अनुष्का और अथिया का रिएक्शन
AUS 474 & 234
IND 369 & 132/6 (66)
Day 5: 3rd Session - India need 208 runs
वही 5वें दिन के लिए विकेट पर यह आसान नहीं था और यही वजह है कि टीम इंडिया ड्रॉ के इरादे से मैदान पर उतरी। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसावल ने धीमी शुरुआत की। 16 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए थे। 59 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए है इस समय भारतीय टीम को 219 रनों की जरूरत है इस समय मैदान में Yashasvi Jaiswal जोकि अपना अर्धशतक पूरा कर लिए है इन्होने ने अपने पारी में अभी तक 177 गेंदों का सामना करते हुए 76 रनों बनाये है जिम से 7 चौके भी शामिल है इस समय मैदान में Ravindra Jadeja आये है जो 3 गेंदों का सामना कर चुके है लेकिन अभी तक कोई रन नही बना पाए है
कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त खराब दौर से गुजर रह
भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश है। एक-एक रन के लिए हिटमैन पिच पर तरस रहे हैं। हालांकि 340 रन के टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने ठोस शुरुआत की थी। उन्होंने कोई खराब शॉट नहीं खेला था औ पिच पर काफी कमफर्टेबल लग रहे थे।लेकिन पहली बार पारी में आड़ा शॉट खेलने गए रोहित शर्मा, स्कॉट बॉलैंड की गेंद पर स्लिप्स में अपना कैच मिचेल मार्श को थमा बैठे। रोहित 40 गेंद खेलने के बाद सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।
अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी का रिएक्शन भी सामने आया
हालांकि उनके आउट होने पर अब अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी का रिएक्शन भी सामने आया है।आपको बता दें कि विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन मैदान में मौजूद हैं। ऐसे में जब कप्तान रोहित शर्मा सेट होने के बाद आउट हुए तो उन दोनों की मायूसी साफ झलक रही थी।
रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
अथिया ने अपने दोनों हाथ मुंह पर रख लिए थे। दोनों का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।एमसीजी में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में स्टीव स्मिथ के शतक के चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बना लिए थे।
नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना पहला टेस्ट शतक ठोका वाशिंगटन सुंदर ने अर्धशतक लगाया
वहीं भारत के टॉप ऑर्ड के फेल होने के बाद लोवर ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए उतरे नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना पहला टेस्ट शतक ठोका वाशिंगटन सुंदर ने अर्धशतक लगाया।इसके चलते टीम इंडिया ने पहली पारी में 369 रन बना दिए। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 234 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और उन्होंने भारत को 340 रन का टारगेट दिया।