Asia Cup 2023 : 39 वर्षों में कभी नहीं खेला गया India और Pakistani के बीच फाइनल मैच
अब तक 39 वर्षों में कभी भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल नहीं खेला गया। वनडे और टी20 को मिलाकर भारत ने सबसे ज्यादा सात और श्रीलंका ने छह बार एशिया कप का खिताब जीता है। भारत ने 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब जीता, Sri lanka ने 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में खिताब पर कब्जा किया।
Pakistan की टीम दो बार the champion बनी है। India और Sri Lanka के बीच यह वनडे Asia Cup का आठवां फाइनल होगा। दोनों पिछली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में 2010 में भिड़े थे। तब भारत ने श्रीलंका को 81 रन से हराकर खिताब जीता था।
Asia Cup के फाइनल में दोनों टीमों के बीच पिछली सात भिड़ंत में भारतीय टीम ने चार बार और श्रीलंकाई टीम ने तीन बार जीत हासिल की। 1984 में भारतीय टीम राउंड रॉबिन फॉर्मेट में शीर्ष पर रहकर चैंपियन बनी थी।Sri Lanka की टीम उपविजेता रही थी। उस साल कोई फाइनल नहीं हुआ था। फाइनल 1986 से खेला जाने लगा।