Asia Cup 2023 IND vs NEP : Nepal का 132 रन पर 5 विकेट , Aasif Sheikh का अर्धशतक

India और Nepal पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेंगे। यह मैच जीतने वाली टीम सुपर चार में जगह बनाएगी।Nepal के लिए भारत को हराना बेहद मुश्किल होगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
22वें ओवर में 101 के स्कोर पर Nepal को चौथा झटका लगा। जडेजा ने कुशाल मल्ला को सिराज के हाथों कैच कराया। कुशाल पांच गेंदों में दो रन बना सके। जडेजा को मिली यह तीसरी सफलता रही। 30 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर चार विकेट पर 132 रन है। फिलहाल Aasif Sheikh 58 और Gulshan Jha 17 रन बना कर क्रीज पर हैं।
Nepal को 20वें ओवर में 93 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने रोहित पौडेल को स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। पौडेल आठ गेंदों में पांच रन बना सके। 20 ओवर में नेपाल का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन है। फिलहाल आसिफ शेख और कुशाल मल्ला क्रीज पर हैं। जडेजा को मिली यह दूसरी सफलता है। इससे पहले वह भीम शार्की को आउट कर चुके
Nepal को 16वें ओवर में 77 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने भीम शार्की को बोल्ड किया। गेंद भीम के बल्ले से लेकर विकेट से जा टकराई। भीम सात रन बना सके। भीम और आसिफ के बीच दूसरे विकेट के लिए 12 रन की साझेदारी हुई। 16 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर दो विकेट पर 77 रन है। फिलहाल आसिफ शेख और कप्तान रोहित पौडेल क्रीज पर मौजूद हैं।