Asian Games 2023 : Harinder और Deepika की जोड़ी ने भारत को दिलाया एक और Gold Medal
Asian Games में Dipika के प्रदर्शन का अंदाजा उनके मेडल्स से लगाया जा सकता है. उन्होंने इस सीजन अभी तक 2 मेडल भारत को दिला दिए हैं Dipikaने पहले टीम इवेंट में 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता और अब भारत को Mixed Doubles के फाइनल मुकाबले में कमाल का खेल दिखाकर भारत के खाते में एक और Gold Meda दिया है |
Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ
Dipika Pallikal का ओवरऑल यह छठा मेडल है. उन्होंने अभी तक किसी भी इवेंट में गोल्ड नहीं जीता था, लेकिन इस बार दीपिका ने अपने नाम के आगे Gold मेडलिस्ट लगा लिया है. Harinder और Deepika ने 2-0 से Malaysia के Mohammad Kamal and Binti Ajman को शिकस्त दी | Harinder और Deepika Gold Meda जितने पर PM मोदी ने बधाई दी है |
Kudos to our Squash Mixed Doubles team for clinching the Gold Medal at the Asian Games. Congratulations to @DipikaPallikal and @sandhu_harinder for this phenomenal victory. My best wishes to them for their future endeavours. pic.twitter.com/scvgSgD1lp
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2023