Asian Games Boxer : Deepak Bhoria और Nishant Dev ने Asian Games में किया जीत का आगाज
Asian Games Boxer : World Championships के Bronze medal winning boxer Deepak Bhoria (51) और Nishant Dev (71) ने Asian Games में जीत से आगाज किया। दीपक ने मलयेशिया के मोहम्मद अब्दुल कय्यूम बिन अरिफिन को 5-0 से हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई। वहीं निशांत ने नेपाल के दीपेश लामा को भी इसी अंतर से पराजित कर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
Also Read - IND vs AUS : Team India ने Australia को 99 रनों से हरा कर ,सीरीज पर किया कब्ज़ा
भारत के अनुभवी तैराक श्रीहरि नटराज Asian Games में सोमवार को पुरुषों के 50 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल में महिलाओं के 66 भार वर्ग में अरुंधति चौधरी को चीन की यांग लियू के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। दीपक अगले दौर में 2021 के विश्व चैंपियन जापान के तोमोया तसुबोई से भिड़ेंगे। सूर्य भानु प्रताप सिंह ने उज्बेकिस्तान के इस्लोमबेक खायदारोव को 2-1 से पराजित किया।
Also Read - India ने 1 विकेट पर 164 रन बनाये ,Gill और Shreyas शतक के करीब पहुचे
भानु प्रताप दो बार विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं। 65 भार वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में विक्रांत बालियान को इंडोनेशिया के सैमुअल मारबुन के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। विक्रांत 2019 की विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता हैं।वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने सांडा के 60 भार वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर पदक पक्का कर लिया। यह उनका एशियाई खेलों में दूसरा पदक होगा। रोशिबिना ने कजाखस्तान की एइमान कारशिगा को आसानी से पराजित किया।
Qaiyum Ariffin cuba fight tapi lawan memang padu, Deepak Bhoria, pemenang gangsa Kejohanan Dunia 2023. 🇮🇳 5-0🇲🇾 @ASTROARENA pic.twitter.com/imslRL2n7c
— Zulhelmi Zainal Azam (@zulhelmizainal1) September 25, 2023