Asian Shooting Championship 2023 : Sarabjot Singh ने Korea के Changwon हरा कर 10 meter air pistol में Bronze medal जीता
Asian Shooting Championship 2023 :Sarabjot Singh ने मंगलवार को Korea के Changwon में Asian Shooting Championship में पुरुषों की meter air pistol में Bronze medal जीता और भारत के लिए paris olympics कोटा स्थान पक्का कर लिया। सरबजोत ने फाइनल में 221.1 का स्कोर किया।
वह चीन के झांग यिफान Gold , 243.7 और लियू जिनयाओ 242.1 के बाद तीसरे स्थान पर रहते हुए भारत के लिए निशानेबाजी में आठवां olympics कोटा हासिल करने में सफल रहे। यह पिस्टल स्पर्धा में देश का पहला olympics 2024 कोटा है।
ऑपरेशन अजयः दो नेपाली नागरिकों सहित 143 यात्रियों के साथ नई दिल्ली पहुंची छठी उड़ान
भारतीय निशानेबाज ने इससे पहले 581 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। चीन ने इस स्पर्धा में पहले ही अपने दोनों कोटा स्थान सुनिश्चित कर लिए हैं जबकि फाइनल में पहुंचने वाले कोरिया के दो निशानेबाजों में से एक ही कोटा हासिल करने का पात्र था। सरबजोत ने शुरुआती पांच निशानों के बाद बढ़त बना ली थी |
Also Read - ”अपने विचारों की सर्वोत्तम अभिव्यक्ति का माध्यम हिन्दी भाषा है’
लेकिन इसके बाद चीन के दोनों खिलाड़ी उन्हें पीछे छोड़ने में सफल रहे। कोई भी देश अधिकतम हर स्पर्धा में अधिकतम दो ओलंपिक कोटा अर्जित कर सकता है। अन्य भारतीय वरुण तोमर 578, कुणाल राणा 577 क्रमश: 16 और 17वें स्थान पर रहे। शिवा नरवाल 576 20 वें और सौरभ चौधरी 569 35वें स्थान पर रहे |
🇮🇳's rising shooter @Sarabjotsingh30 Singh shines at the Asian Shooting Championship in Changwon 🇰🇷.
— SAI Media (@Media_SAI) October 24, 2023
The #TOPScheme Athlete won #Bronze🥉in 10m Air Pistol event & secured #ParisOlympic quota for the country 🥳 in the process.
Many Congratulations Sarabjot🎉👏 pic.twitter.com/Wx9RFNGhDp