BAN vs NED t20 world cup 2024 news : बांग्लादेश और नीदरलैंड में से कौन मैच जीतेगा जानिए हेड टू हेड मुकबला

BAN vs NED t20 world cup 2024 news : Who will win the match between Bangladesh and Netherlands, know the head to head match
 
BAN vs NED t20 world cup 2024 news : बांग्लादेश और नीदरलैंड में से  कौन मैच जीतेगा जानिए हेड टू हेड मुकबला 
Bangladesh vs Netherlands t20 world cup 2024 news in hindi : आईसीसी टी20 विश्व कप के 27वें मैच में आज एक बड़ी टक्कर होने जा रही है यह मुकाबला बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड  के बीच होने वाला है इन दोनों टीमों का यह मुकाबला सेंट विंसेंट के अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन के मैदान में खेला जाएगा, वही इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे से खेला जाएगा।

बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड हेड टू हेड मुकबला 

टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच हुई 4 मुकाबलों में से बांग्लादेश ने नीदरलैंड के खिलाफ 4 जीत के साथ बढ़त हासिल की है, जबकि नीदरलैंड ने इस एशियाई टीम के खिलाफ केवल एक बार जीत हासिल की है।वही बांग्लादेश भारी पड़ सकता है वही नीदरलैंड टीम भी दो मुकबले इस आईसीसी टी20 विश्व कप में खेल है जिनमे से एक में जीत दर्ज किया है |
 

बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड  टी20 वर्ल्ड कप 2024 कहां देखना है? 

बांग्लादेश और  नीदरलैंड  त  टी20 विश्व कप 2024 क्रिकेट मैच भारत में डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। BAN vs NED T20 वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा।

Bangladesh national cricket team vs Netherlands national cricket team players

Who is in the  27th Match ICC Mens T20 World Cup squad for Bangladesh (Playing XI) 2024 :  तनजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, जैकर अली, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तनजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

Who is in the  27th Match ICC Mens T20 World Cup squad for  Netherlands (Playing XI) 2024 :  माइकल लेविट, मैक्स ओ'डॉड, विक्रमजीत सिंह, सिब्रांड एंजेलब्रेच, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरन, विवियन किंगमा

Tags