CAN vs IRE T20 World Cup 2024 Highlights : Nicholas Kirton की बल्लेबाजी से Canada ने Ireland को महज इतनो रनों से हराया
CAN 137/7 (20)
IRE 125/7 (20)
PLAYER OF THE MATCH
Nicholas Kirton
Canada ने Ireland को 12 रनों से हराया
कल खेल गए इस मैच में Canada ने Ireland को 12 रनों से हराकर सुपर 8 में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए Canada 20 ओवर में सात विकेट पर 137 रन बनाने का काम किया था। जिसके जवाब में Ireland की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी।
Nicholas Kirton अपने दुसरे अर्धशतक से चुके
वही टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने आई Canada टीम की शुरुआत ख़राब रही थी इनका पहला विकेट 12 रनों के स्कोर पर Navneet Dhaliwal 6 रन बना कर Mark Adair का शिकार हो गए थे , वही पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले Nicholas Kirton इस मैच में भी 49 रन बनाकर आउट हो गए , वही Canada के विकेट कीपर Shreyas Movva ने भी 37 रनों की पारी खेली थी , Ireland की तरफ से Craig Young और Barry McCarthy ने दो -दो विकेट लिए थे वही एक - एक विकेट Mark Adair और Delany को भी मूल था
आयरलैंड टीम ने महज 50 रन पर चार विकेट गंवा दिए
रनों का पीछा करते हुए आयरलैंड (Ireland ) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। Paul Stirling और Andrew Balbirnie जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। harry tactor भी इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सकी। Saad bin Jafar bought ने tractor को बोल्ड कर आयरलैंड (Ireland ) को बैकफुट पर धकेल दिया है। आयरलैंड टीम ने महज 50 रन पर चार विकेट गंवा दिए। George Dockrell एक शानदार नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को जीता नहीं सके , इन्होने अपने पारी में 23 गेंद का सामना करते हुए 1 छक्के और 2 चौके की मदद से 30 रनों की पारी खेली थी