CLS v KFS 3rd Match Highlights : कोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम कैंडी फाल्कन्स के बीच तीसरा मुकबला कौन जीता

CLS v KFS 3rd Match Highlights: Who won the 3rd match between Colombo Strikers vs Kandy Falcons
 
CLS v KFS 3rd Match Highlights :  कोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम कैंडी फाल्कन्स के बीच तीसरा मुकबला कौन जीता 
colombo strikers vs kandy falcons 3rd match highlights : कल श्रीलंका प्रीमियर लीग का तीसरा मैच खेला गया है यह मुकबला कोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम कैंडी फाल्कन्स के बीच खेला  गया था इन दोनों टीम का यह मैच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था , वही कैंडी फाल्कन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था |

टॉस हारकर  पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाये थे वही  कोलंबो स्ट्राइकर्स  टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन समरविक्रमा और कप्तान थिसारा परेरा ने बनाया था इसके जवाब में  कैंडी फाल्कन्स की टीम ने 15.5 ओवर में आल आउट होकर 147 रन बना पाई थी इस तरह से कोलंबो टीम ने 51 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया |

Muhammad Waseem और Samarawickrama  ने  78 रनों की साझेदारी की

Colombo Strikers vs Kandy Falcons

टॉस हारकर  पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी  शेवॉन डैनियल ने सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे इसके बाद Rahmanullah Gurbaz 17 रन बना कर आउट हो गए थे Muhammad Waseem और Samarawickrama  ने पारी को  सभाला था , इन दो बल्लेबाजो के बीच  78 रनों की साझेदारी की , वही Waseem 32 रन और Samarawickrama 48 रन बनाकर आउट हो गए थे Thisara Perera ने अच्छी पारी खेल कर आउट हो गए थे इन्होने अपने 38 रनों की पारी में 5 चौके लगाये थे 

Shadab Khan और Dunith Wellalage ने चार - चार विकेट झटके  

Colombo Strikers vs Kandy Falcons

वही रनों का पीछा करने मैदान में उतरी कैंडी फाल्कन्स टीम की शुरुआत अच्छी रही थी Dinesh Chandimal और Andre Fletcher के बीच 37 रनों की साझेदारी की थी Chandimal  38 रन बनाकर आउट हो गए थे इन्होने अपने पारी में आठ चौके लागए थे Andre Fletcher 24 रन बना कर आउट हुए थे इनके बाद कोई भी बल्लेबाज मैदान में चल नही सका और पूरी टीम 5.5 ओवर में आल आउट  हो गई कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम की ओर से सबसे ज्यादा  Shadab Khan और Dunith Wellalage ने चार - चार विकेट निकले थे  एक - एक विकेट Binura Fernando और Glenn Phillips ने लिया था |


 

Tags