IPL Match DC vs CSK : Prithvi Shaw और David Warner की बल्लेबाजी से Delhi Capitals ने Chennai पर पहली जीत दर्ज की
Ajinkya Rahane और Daryl Mitchell ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े
192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत झटकों के साथ हुई। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज सात रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। Ruturaj Gaikwad 1 रन और Rachin Ravindra 2 रन बना सके। दोनों को Khalil Ahmed ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद Ajinkya Rahane और Daryl Mitchell ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी निभाई। Akshar Patel ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर Mitchell को आउट कर दिया। वह 34 रनबनाये थे । पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए Shivam Dubey आए। टीम को चौथा झटका Ajinkya Rahane के रूप में लगा जो 45 रन बनाकर लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले।
Mahendra Singh Dhoni की 37 रनों की तूफानी पारी
2024? 2005? 🤔#DCvCSK #WhistlePodu #Yellove🦁💛pic.twitter.com/T6tWdWO5lh
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 31, 2024
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए Mahendra Singh Dhoni आए। उन्होंने 16 गेंदों का सामना किया और 37 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। CSK के लिए Ravindra Jadeja ने भी 21 रन की नाबाद पारी खेली। Dhoni और Jedja के बीच 51 रन की नाबाद साझेदारी हुई, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
Prithvi Shaw और David Warner ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई
इस मैच में Delhi Capitals को Prithvi Shaw और David Warner ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी हुई। CSK को पहली सफलता मुस्तफिजुर रहमान ने दिलाई जिन्होंने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर वॉर्नर को पथिराना के हाथों कैच कराया। वह 35 गेंदों में 52 रन बना सके। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और3 छक्के निकले। Delhi Capitals का दूसरा विकेट अगले ओवर में गिरा। Ravindra Jadeja ने सेट बल्लेबाज Prithvi Shaw को Dhoni के हाथों कैच कराया। इस सीजन का पहला IPL मैच खेल रहे Prithvi Shaw ने 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए।
Mathisha Pathirana की घातक गेंदबाजी
SWEET SLINGS! 💥#DCvCSK #WhistlePodu #Yellove🦁💛pic.twitter.com/VQ3igLqUvt
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 31, 2024
IPL के 13वें मैच में Mathisha Pathirana की घातक गेंदबाजी का नजारा देखने को मिला। उन्होंने Rishabh Pant और Mitchell Marsh के बीच हुई साझेदारी को 134 रन के स्कोर पर तोड़ दिया। तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 31 रन की साझेदारी हुई।Mitchell Marsh को Pathirana ने 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर बोल्ड किया। स्टार ऑलराउंडर ने 12 गेंदों का सामना किया और 18 रन बनाए।
कप्तान Rishabh Pant भी दमदार पारी
Pathirana ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर Tristan Stubbs को अपना शिकार बनाया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वहीं, टीम के कप्तान Rishabh Pant भी दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने मैदान पर वापसी के बाद पहला अर्धशतक लगाया। स्टार खिलाड़ी ने 32 गेंदों में 51 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले। CSK के खिलाफ Akshar Patel 7 रन और Abhishek Porel 9 रन बनाकर नाबाद रहे। CSK के लिए Mathisha Pathirana ने 3 विकेट लिए। उन्होंने घातक गेंदबाजी की। वहीं, Mustafizur Rahman और Ravindra Jadeja को 1-1 विकेट मिला।