ENG vs WI T20I : Who won ENG vs WI 1st t20? Russell और Powell की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से West Indies ने England इतने विकेट से हराया
ENG vs WI T20I: West Indies beat England by so many wickets due to the brilliant batting of Russell and Powell

INDvs RSA : किसी देश के दौरे पर तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग खिलाड़ी भारतीय टीम करेगी की कप्तानी
Russell 2 सालों के बाद T20 में वापसी की
Roaring come back from Andre Russell in International Cricket#ENGvsWIpic.twitter.com/JApMjgZto1
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) December 13, 2023
Andre Russell ने England के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से West Indies के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच की पहली पारी में पहले गेंद से कमाल करते हुए 19 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं बल्ले से सिर्फ 14 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाकर टीम के लिए मैच फिनिश किया। Andre Russell के लिए यह एक कमबैक मैच था। जहां उन्हें 2 सालों के बाद T20I टीम में खेलने का मौका मिला था।
Who Won Women T20 India vs England? महिला T20 भारत बनाम इंग्लैंड किसने जीता जानिए
England 171 रन पर ऑलआउट हो गई
West Indies और England के बीच खेले गए मुकाबले में West Indies ने टॉस जीतकर गेंदबादी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान रसेल सबसे किफयती गेंदबाज रहे। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन अहम विकेट झटके। इंग्लैंड की तरफ से सलामी फिल साल्ट और जोस बटलर ने टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई, एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम बड़ी आसानी से 200 के ज्यादा का स्कोर बना देगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
INDW vs ENGW T20 : कब और कहा खेला जायेगा India और England के बीच दूसरा T20 मैच
Andre Russell और Roman Powell ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
दूसरी पारी में West Indies के सामने England ने 171 रनों क टारगेट था। जिसे चेज करते हुए उन्होंने भी तेज शुरुआत की लेकिन 32 के ही स्कोर पर उन्हें अपना पहला विकेट खोना पड़ा। इसके बाद दूसरे विके के लिए काइल मेयर्स और शाई होप ने 27 गेंदों पर 46 रनों का साझेदारी की, यहां से टीम के रन चेज को मजबूती मिली। लेकिन अंत में टीम थोड़ी फंसती नजर आई। West Indies ने 14.4 ओवर में 123 के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से Andre Russell और Roman Powell ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की और 21 गेंदों पर 49 रनों की साझेदारी कर डाली। दोनों की शानदार बल्लेबाजी के दमपर West Indies ने यह मैच 11 गेंद रहते ही जीत लिया।