PAK vs ENG 2nd T20I Highlights : जोस बटलर के अर्धशतक से इंग्लैंड और पाकिस्तान को दुसरे T20I मैच में इतने रनों से हराया
वही पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यह सही साबित हुआ। इंग्लैंड के ओपनर फिलिप साल्ट जल्दी आउट हो गए। वह 13 रन बनाकर आउट हुए। जोस बटलर और विल जैक्स ने इंग्लैंड पारी संभाली और स्कोर 96 तक लेकर गए।
जोस बटलर ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए जड़ा अर्धशतक
Hold. The. Pose 😮💨
— England Cricket (@englandcricket) May 25, 2024
Live score/clips: https://t.co/Ad8Vmllvyb
🏴 #ENGvPAK 🇵🇰 Will Jacks pic.twitter.com/hPR0JDDAjV
विल जैक्स 23 गेंदों का सामना करते हुए 37 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। जोस बटलर ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा , वह खेलते चले गए। दूसरे छोर से बेयरस्टो 21 रन बनाये इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज नहीं टिका। ब्रूक, मोईन अली और लिविंगस्टोन फ्लॉप रहे। बटलर ने एक छोर पर अच्छी बैटिंग करते हुए 51 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाये । निचले क्रम से जोर्फा आर्चर ने 4 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए और इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 183 रनों तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा इमाद वसीम और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट झटके।
बाबर आज़म और फखर जमान ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की
183 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद रिजवान खाता नहीं खोल पाए। सैम अयूब भी 2 रन बनाकर चलते बने। बाबर आज़म और फखर जमान ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। इस बीच बाबर 26 गेंदों में 32 रन बनाकर चलते बने। जमान ने 21 गेंदों में 45 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद 23 रन और इमाद वसीम 22 रन बनाकर आउट हो गए और पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फिर गया।अंतिम ओवर तक पाकिस्तानी टीम 160 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड ने 23 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से लीड हासिल कर ली।