IND vs BAN, 1st T20I, : बांग्लादेश ने टी20 में भारत के खिलाफ कितनी बार जीत हासिल की है? 
 

IND vs BAN, 1st T20I, : How many times has Bangladesh won against India in T20?
IND vs BAN, 1st T20I, : बांग्लादेश ने टी20 में भारत के खिलाफ कितनी बार जीत हासिल की है? 

India vs Bangladesh, 1st T20I : भारतीय  टीम और बांग्लादेश  टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जायेगा . दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्वालियर के नया माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इन दोनों टीम का यह मुकबला भारतीय समयानुसार शाम के 7 बजे से खेला जायेगा , इस मैदान पर 14 साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा.

वही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से हराया था  अब भारतीय टीम की नजरें टी20 सीरीज पर है. टीम इंडिया के स्क्वाड में कई नए चेहरे देखने का मौका मिल सकता है . वहीं सूर्यकुमार यादव नियमित कप्तान बनने के बाद पहली बार भारत में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे |

बांग्लादेश ने टी20 में भारत के खिलाफ कितनी बार जीत हासिल की है?

बांग्लादेश की टीम टी20 में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देना चाहेंगी. दोनों टीमें आखिरी बार टी20 विश्व कप 2024 में भिडे थे . जहां भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया था. कुल मिलाकर, भारत और बांग्लादेश ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 14 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें भारत ने 13 मैच जीते हैं और एक में हार का सामना करना पड़ा है.

Where can I watch India vs Bangladesh T20 live?

भारतीय  टीम और बांग्लादेश   का मैच लाइव  देखने अपने मोबाइल के आप्स Jio Cinema पर देख सकते है टीवी पर देखने के लिए Sports 18 Network पर देख सकते है  

india vs bangladesh 1st t20i playing 11

India Squad:

Sanju Samson (wk)Suryakumar Yadav (c)Abhishek SharmaTilak VarmaRiyan ParagHardik PandyaRinku SinghWashington SundarRavi BishnoiMayank YadavArshdeep SinghJitesh SharmaVarun ChakravarthyNitish ReddyHarshit Rana

Bangladesh Squad:

Litton Das (wk)Najmul Hossain Shanto (c)Tanzid HasanTowhid HridoyMahmudullahJaker AliMehidy Hasan MirazRishad HossainMustafizur RahmanTaskin AhmedTanzim Hasan SakibMahedi HasanShoriful IslamRakibul HasanParvez Hossain Emon



 

Share this story