ICC Under 19 World Cup 2024 : Sachin Dhas और Uday Saharan के शतक से Team India ने Nepal को इतने रनों से हराया
Sachin Dhas और Uday Saharan India के लिए शतक जड़े
team india ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट नुकसान पर 297 रन बनाये थे इस रन को पीछा करने उतरी Nepal टीम तो 50 ओवर में 165 रन ही बना पाई थी इस तरह से india ने इस मैच को 132 रनों से अपने नाम कर लिया था |
वही बाते करे india की बल्लेबाजी की तो ओपनिग करने आये Adarsh Singh और Arshin Kulkarni इन दोनों बल्लेबाज ने ज्यादा कुछ खास नही कर पाए थे Adarsh Singh 18 बॉल खेल कर 4 चौके की मदद से 21 रनों पर Gulsan Jha की गेंद पर Uttam Magar कैच पकड़ा बैठे थे ,Arshin Kulkarni 18 रन ही बना कर Aakash Chand का शिकार हो गए थे ,Priyanshu Moliya ने 19 रन ही बना कर रन आउट हो मैदान से चलते बने थे , India U19 के कप्तान Uday Saharan ने 107 बॉल में 100 रनों की शतकीय पारी खेल कर Gulsan Jha ने आउट किया था Sachin Dhas ने 101 गेंदों में 3 छक्के और 11 चौके की मदद से 116 रनों की शतकीय पारी खेल कर Gulsan Jha की गेंद पर Subash Bhandari ने कैच पकडे थे Musheer Khan 9 रन और इसके साथ Aravelly Avanish ये दोनों बल्लेबाज नॉट आउट रहे थे |
वही बात करे Nepal U19 की बल्लेबाजी की तो Deepak Bohara ने 22 और Arjun Kumal 26 रन बना कर आउट हुए थे ,Nepal U19 टीम के कप्तान Dev Khanal के 33 रनों की पारी खेल Saumy Pandey ने बोल्ड कर दिया था और Durgesh Gupta ने 29 रन बना कर नॉट आउट रहे थे इसके आलावा कोई बल्लेबाज मैदान में चल नही पाया था वही बात करे india की बल्लेबाजी की तो Durgesh Gupta ने 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे ,Arshin Kulkarni ने 2 विकेट छटके थे ,Raj Limbani , Aaradhya Shukla और Murugan Abhishek इन गेंदबाजो ने 1-1 विकेट लिए थे |
Who is in the 33thICC Under 19 World Cup 2024 squad for India U19 (Playing XI) 20244 Adarsh Singh, Arshin Kulkarni, Musheer Khan, Uday Saharan(c), Priyanshu Moliya, Sachin Dhas, Aravelly Avanish(w), Murugan Abhishek, Raj Limbani, Saumy Pandey, Aaradhya Shukla |
Who is in the 33thICC Under 19 World Cup 2024 squad for Nepal U19 (Playing XI) 2024 Arjun Kumal, Dipak Bohara, Uttam Thapa Magar(w), Dev Khanal(c), Bishal Bikram KC, Deepak Dumre, Gulsan Jha, Dipesh Kandel, Subash Bhandari, Aakash Chand, Durgesh Gupta |