ICC World Cup 2023 AFGvsSL : आज Pune में Afghanistan और Sri Lanka की होगी टक्कर
सुबह खाली पेट शहद और लहसुन खाने से क्या होता है जानिए
Afghanistan ने जहां पांच मैच खेलते हुए दो में जीत हासिल की है तो वहीं तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। Afghanistan ने England और Pakistan के खिलाफ शानदार तरीके से मैच को अपने नाम किया था। वहीं Sri Lanka की टीम भी पांच मैचों में 2 जीत और तीन हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है। अपने पिछले मैच में Sri Lanka और England को एकतरफा तरीके से मात दी थी।
Tejasswi Prakash Also Known As Tejasswi Prakash
इस वर्ल्ड कप में यहां पर ये दूसरा मैच होगा। इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच जब मैच खेला गया था तो उसमें लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला था। ऐसे में एक बार फिर से यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जा सकती है। हालांकि इस पिच पर खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलते हुए देखने को मिल सकती है। इसके बावजूद पिच पर बेहतर बाउंस होने की वजह से बल्लेबाज आसानी से अपने शॉट खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ICC World Cup 2023 INDvsEND : England ने Team India को दिया 2 छटके Virat Kohli शून्य पर आउट
Sri Lanka Squad: Pathum Nissanka, Kusal Perera, Kusal Mendis(w/c), Sadeera Samarawickrama, Charith Asalanka, Dhananjaya de Silva, Angelo Mathews, Maheesh Theekshana, Kasun Rajitha, Dilshan Madushanka, Dushmantha Chameera, Dimuth Karunaratne, Chamika Karunaratne, Dunith Wellalage, Dushan Hemantha
Afghanistan Squad: Rahmanullah Gurbaz, Ibrahim Zadran, Rahmat Shah, Hashmatullah Shahidi(c), Azmatullah Omarzai, Ikram Alikhil(w), Mohammad Nabi, Rashid Khan, Mujeeb Ur Rahman, Naveen-ul-Haq, Noor Ahmad, Fazalhaq Farooqi, Riaz Hassan, Abdul Rahman, Najibullah Zadran
null#Afghanistan & #SriLanka eye two crucial points in the race for the #CWC23 semi-finals 🔥 @ImZaheer & @MichaelVaughan preview #AFGvsSL, on #CricbuzzLive pic.twitter.com/paEsT2IEPx
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 30, 2023