ICC World Cup 2023 BAN vs SL :  Bangladesh ने  Sri Lanka को पहले Warm-Up मैच में 7 विकेट से हराया 

ICC World Cup 2023 BAN vs SL: Bangladesh defeated Sri Lanka by 7 wickets in the first warm-up match
BAN vs SL
ICC World Cup Warm-up Matches 2023 BAN vs SL: World Cup से पहले सभी टीम  Warm-up खेल रही है वही कल ने 1rd Warm-up  मैच खेला गया  गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में Sri Lanka टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 263 रन पर ऑलआउट हो गई। पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। धनंजय डी सिल्वा ने 55 रन की पारी खेली।
 

Also Read - रिकी पोंटिंग ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की भविष्यवाणी की

मेहदी हसन ने 3 विकेट लिए, जबकि तंजीम हसन साकिब, शोरिफुल इस्लाम और नसुम अहमद को एक-एक विकेट मिला। जवाब में Bangladesh ने 42 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट हासिल कर दिया। टीम के टॉप-3 बैटर्स ने फिफ्टी जमाई, इनमें तंजिद हसन तमीम ने 84, लिट्टन दास ने 61 और मेहदी हसन मिराज 67 रनों की पारियां खेलीं, जबकि मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली।

Also Read - Lifestyle : जीवन साथी से शादी से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का रखे ध्यान जानिए क्या क्या

वॉर्म-अप मैच में कप्तान को प्लेइंग-11 नहीं बतानी पड़ती क्योंकि इसमें टीम स्क्वॉड के सभी 15 खिलाड़ी मैच खेल सकते हैं। मैच में इन 15 खिलाड़ियों को रोटेट किया जा सकता है। हालांकि फिल्ड पर केवल 11 खिलाड़ी ही मौजूद रह सकते हैं। वहीं बैटिंग करने वाली टीम का 10वां विकेट गिरते ही पारी समाप्त हो जाती है। वॉर्म-अप मैच में खेल के बीच में बैटर इनिंग से रिटायर हो सकता हैं लेकिन एक बार रिटायर होने के बाद दोबारा बैटिंग करने नहीं आ सकता है। बाकी नियम इंटरनेशनल मैच की तरह ही होते हैं। इसे ICC के ऑफिशियल मैच का दर्जा नहीं दिया जाता है।


 

null


 

Share this story