IND vs AUS : Marnus Labuschagne का अर्धशतक ,Australia  ने India को दिया इतने रनों का टारगेट 

IND vs AUS: Marnus Labuschagne half-century, Australia scored 335 runs at the loss of 6 wickets 
डफ

IND vs AUS : India और  Australia के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। India ने बी टीम के साथ खेलते हुए अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते थे। पिछले दोनों मैच मेंKL Rahul captain  रहे थे। India ने पहला वनडे पांच विकेट और दूसरा वनडे डकवर्थ लुईस नियम के तहत 99 रन से जीता था ।

तीसरा वनडे जीतकर India और  Australia का सफाया करना चाहेगी। इस मैच में नियमित Captain Rohit Sharma, Virat Kohli और  Kuldeep Yadav वापसी कर रहे हैं। Australian captain Pat Cummins ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।  

AUS 352/7 (50)

 CRR: 7.04

Innings Break

Also Read - Asian Games Mens T20 2023 Nep vs MGL :Nepal ने रच दिया इतिहास ,Kushal Malla ने जड़ा सबसे तेज शतक , Deependra Singh ने तोड़ दिया इस Indian खिलाडी का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया को वें 43ओवर में 299 के स्कोर पर छठा झटका लगा। कैमरन ग्रीन को कुलदीप यादव ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। ग्रीन नौ रन बना सके। 50 ओवर के बाद 7 ऑस्ट्रेलिया का स्कोर  विकेट पर 303 रन है अब india का। Marnus Labuschagne  50 गेंदों में 63 रन और Pat Cummins  10  रन बनाकर क्रीज पर हैं।

t

कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट झटके हैं।  Marnus Labuschagne  30 गेंदों में 34 रन और कैमरन ग्रीन पांच गेंदों में चार रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बुमराह ने ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया। वह पांच रन बना सके। इससे पहले बुमराह ने कैरी को भी आउट किया था। 

Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए


 

Share this story