IND vs ENG : Australia ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का किया फैसला
IND vs ENG :India और Australia के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला अभी कुछ मेंखेला जाएगा। वही Australia ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है दोनों टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। Indian team इस मैदान पर कंगारूओं के खिलाफ छह साल बाद किसी वनडे मैच उतरेगी। पिछली बार 2017 में उसने पांच विकेट से जीत हासिल की थी।
Indian team की नजर दूसरे वनडे में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। इस साल भारत इंदौर में दूसरी बार कोई वनडे खेलेगा। जनवरी में उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 रन से जीत हासिल की थी। भारत ने 2006 में पहली बार इंदौर में वनडे खेला था। तब उसने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था। उसके बाद से अब तक Indian team यहां छह वनडे खेली है। इस दौरान सभी मैच जीतने में सफल हुई है।
Can #KLRahul & Co. seal the series in Indore or will #Australia comeback to make it 1-1? @ImZaheer, @DineshKarthik & @SaiyamiKher buildup to the 2nd ODI, on #CricbuzzLive#INDvAUS https://t.co/s2ZpfFy8YZ
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 24, 2023
Can #KLRahul & Co. seal the three-match series in Indore❓
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 24, 2023
Will #Australia spring a surprise & make it 1-1❓ @ImZaheer & @DineshKarthik preview the 2nd #INDvAUS ODI, on #CricbuzzLive pic.twitter.com/wimHOUTxqE