IND W vs ENG w Test : Team  India ने 1 विकेट के नुकसान पर इतने रन बनाये ये दो खिलाडी क्रिच पर 

IND W vs ENG w Test Team India scored so many runs for the loss of 1 wicket these two players on the crutch
IND W vs ENG w Test
IND W vs ENG w Test :India और England  की महिला टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रह है T20 सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद Harmanpreet Kaur  के नेतृत्व में  Team India England को Test  मैच हराने उतरेगी। दोनों के बीच यह टेस्ट मैच ढाई साल बाद खेला जा रहा है। दोनों की महिला टीमों के बीच पिछला टेस्ट जून 2021 में ब्रिस्टल में खेला गया था जो ड्रॉ रहा था। उस मैच में Smriti Mandhana ने पहली पारी में 78 रन बनाए थे और Shefali Verma  ने 96 तथा 63 रन की पारी खेली थी।

INDvs RSA : किसी देश के दौरे पर तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग खिलाड़ी भारतीय टीम करेगी की कप्तानी

भारतीय कप्तान  Harmanpreet Kaur  ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी । india  के लिए तीन खिलाड़ी टेस्ट में डेब्यू कर रही हैं। कर्नाटक की 24 वर्षीय बैटिंग ऑलराउंडर Shubha Satish, Jemimah Rodrigues और Renuka Thakur Team India   के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाली तीन खिलाड़ी हैं।  England  के लिए कोई डेब्यू नहीं कर रहा। व्हाइट बॉल क्रिकेट में english women team के लिए ओपनिंग करने वाली सोफिया डंकले को एम्मा लैम्ब की अनुपस्थिति में टेस्ट में भी जिम्मेदारी दी गई है।

 इस समय india 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए है और इस समय मैदान में Shafali Verma 15 और इस के साथ Shubha Satheesh जो की 9 रन बना कर खेल रही है Smriti Mandhana 3 चौके की मदद से 17 रन बना कर Lauren Bell  का शिकार हो गई 

Who Won Women T20 India vs England? महिला T20 भारत बनाम इंग्लैंड किसने जीता जानिए

Teams:

India Women (Playing XI): Smriti Mandhana, Shafali Verma, Jemimah Rodrigues, Harmanpreet Kaur(c), Deepti Sharma, Yastika Bhatia(w), Sneh Rana, Shubha Satheesh, Pooja Vastrakar, Renuka Thakur Singh, Rajeshwari Gayakwad

England Women (Playing XI): Tammy Beaumont, Sophia Dunkley, Heather Knight(c), Nat Sciver-Brunt, Danielle Wyatt, Amy Jones(w), Sophie Ecclestone, Charlotte Dean, Kate Cross, Lauren Filer, Lauren Bell

Share this story