INDA vs INDB, Duleep Trophy 2024 : मुशीर खान के शतक से इंडिया बी बनाये इतने रन
INDB 202/7 (79)
CRR: 2.56
Day 1: Stumps
मुशीर खान 227 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 105 रनों की पारी खेली
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी इंडिया बी की शुरुवात कुछ खास नहीं रही , इंडिया बी टीम ने अपने शुरूआती दो विकेट बहुत जल्दी खो दिए हैं.वही भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 59 गेंदों में 30 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार हो गए |
कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 13 रन बनाये थे सरफराज खान 9 रन, ऋषभ पंत 7 रन, नितीश रेड्डी 0 रन, वाशिंगटन सुंदर 0 रन और रविश्रीनिवासन साई किशोर 1 रन बनाकर आउट हो गए। और इस समय मैदान में मुशीर खान 227 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 105 रन बनाकर खेल रहे है और इनके साथ नवदीप सैनी 29 रनों पर खेल रहे है , इंडिया ए टीम की ओर से खलील अहमद, आकाश दीप और अवेश खान इन सभी गेंदबाजो ने 2- 2 विकेट निकले थे |
HUNDRED IN RANJI TROPHY FINAL....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 12, 2024
- Musheer Khan is just 19 years old. 🤯🔥pic.twitter.com/2xfxleYI9R