INDA vs INDB, Duleep Trophy 2024 :   मुशीर खान के शतक से इंडिया बी बनाये इतने रन 

INDA vs INDB, Duleep Trophy 2024 : India B scored this many runs due to Mushir Khan's century
INDA vs INDB, Duleep Trophy 2024 :   मुशीर खान के शतक से इंडिया बी बनाये इतने रन 
India A vs India B, 1st Match Duleep Trophy 2024 : कल  दलीप ट्रॉफी 2024 मुकाबला इंडिया ए और इंडिया बी के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले दिन का खेला  गया था . वही इस मैच इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुशीर खान के शतक से इंडिया बी  टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 202  रन बना लिए है | 

INDB 202/7 (79)

  CRR: 2.56

Day 1: Stumps

मुशीर खान 227 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 105 रनों की पारी खेली 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी इंडिया बी की शुरुवात कुछ खास नहीं रही ,  इंडिया बी  टीम ने अपने शुरूआती दो विकेट बहुत जल्दी खो दिए हैं.वही भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल  ने 59 गेंदों में 30 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार हो गए |

कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 13 रन बनाये थे सरफराज खान 9 रन, ऋषभ पंत 7 रन, नितीश रेड्डी 0 रन, वाशिंगटन सुंदर 0 रन और रविश्रीनिवासन साई किशोर 1 रन बनाकर आउट हो गए। और इस समय मैदान में  मुशीर खान 227 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 105 रन बनाकर खेल रहे है और इनके साथ नवदीप सैनी 29 रनों पर खेल रहे है , इंडिया ए टीम की ओर से खलील अहमद, आकाश दीप और अवेश खान इन सभी गेंदबाजो ने 2- 2 विकेट निकले थे |


 

Share this story