India vs England : इंग्लैंड के खिलाफ  टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया 

India vs England : इंग्लैंड के खिलाफ  टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया 
India vs England : इंग्लैंड के खिलाफ  टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया 
India vs England : इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिएभारतीय क्रिकेट टीम ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।  शमी साल 2023 वनडे विश्व कप के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। ऐसे में लंबे समय के बाद उनकी वापसी हुई है।इसके अलावा इस टीम में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया है।

 

 ऋषभ पंत को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी नहीं मिली जगह 

ऋषभ पंत को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है। इस तरह मुख्य विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन टीम में शामिल किए गए हैं, जबकि बैक अप के रूप मे ध्रुव जुरेल टी20 टीम में आए हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के पास टी20 फॉर्मेट में खुद को साबित करने का अब बेहतरीन मौका है।इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में अक्षर पटेल टीम के उप कप्तान बनाए गए हैं। अक्षर पटेल को टीम इंडिया में पहली बार ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वहीं स्क्वाड शामिल हार्दिक पंड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद थे, 

लेकिन इसके बावजूद उन्हें ये जिम्मेदारी नहीं दी गई है। ऐसे में ये साफ है कि टीम इंडिया अब एक नई दिशा की तरफ बढ़ चली है।इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में तेज गेंदबाज मयंक यादव को शामिल नहीं किया गया है।उम्मीद की जा रही थी कि मयंक यादव पेस बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे, लेकिन वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। ऐसे में अब नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा के पास शानदार मौका है कि वह अपना कमाल दिखाएं।

इसके अलावा मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी में प्रमुख बॉलर होंगे।, जबकि स्पिन बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर के पास कमान होगी। वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी टी20 सीरीज में आराम दिया गया है

Share this story