India vs South Africa, 1st T20I - पिच को लेकर सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान, टीम इंडिया करेगा वर्ल्ड कप तैयारी का आगाज़
India vs South Africa, 1st T20I - भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के प्रसिद्ध बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। इसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पांच टी-20 मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट इस सीरीज को वर्ल्ड कप से पहले तैयारी मजबूत करने के शानदार अवसर के रूप में देख रहा है।
बाराबाती स्टेडियम की पिच पर सूर्यकुमार यादव ने की खुलकर बात
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच से पहले पिच को लेकर दिलचस्प जानकारी दी। उन्होंने कहा:बाराबाती की पिच लाल मिट्टी से तैयार है। मैंने पहली बार यहां इस तरह की पिच देखी है। अभी तक पिच को करीब से देखने का मौका नहीं मिला, लेकिन यह विकेट अच्छा खेलने वाली लगती है। हालांकि काली मिट्टी की पिच बेहतर होती, फिर भी मुझे भरोसा है कि यह ट्रैक हमारे लिए अनुकूल रहेगा। हो सकता है कि यह पिच तेज भी हो।” सूर्यकुमार ने संकेत दिया कि यदि विकेट तेज रफ्तार गेंदबाजों को मदद देती है, तो यह भारतीय टीम की रणनीति के लिए फायदेमंद होगा।
कटक में T20I मैचों का रिकॉर्ड – अभी तक नहीं बने बड़े स्कोर
बाराबाती स्टेडियम में अब तक कुल 3 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं और इनमें हाई-स्कोरिंग मैच बहुत कम देखने को मिले हैं।
-
भारत ने यहां 3 में से सिर्फ 1 मैच जीता है
-
दो मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा
-
भारत की एकमात्र जीत श्रीलंका के खिलाफ दर्ज हुई
इस मैदान पर तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन आमतौर पर बेहतर रहता है। शाम के समय ओस गिरने के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है, जिससे टॉस जीतने वाली टीम अक्सर पहले गेंदबाजी चुनती है।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – टी-20 में अब तक किसका पलड़ा भारी?
दोनों देशों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 30 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं।
-
भारत ने 18 मैच जीते
-
साउथ अफ्रीका ने 12 मुकाबले अपने नाम किए
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा है:
-
भारत के पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 जीत
-
साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 3 जीत
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने पर साउथ अफ्रीका थोड़ी बेहतर रही है और उसने 9 मैच जीते हैं।
हाल ही में समाप्त वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थी, जिससे टीम का मनोबल ऊंचा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार की कप्तानी में यह युवा भारतीय टीम टी-20 सीरीज में कितनी मजबूती से खेल दिखाती है।
