India vs South Africa T20 Series : कटक में पहला मुकाबला आज, किसका रहेगा दबदबा?

India vs South Africa T20 Series: First match in Cuttack today, who will dominate?
 
India vs South Africa T20 Series:
India vs South Africa T20 Series:   भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज का आगाज़ 9 दिसंबर को कटक के बाराबाती स्टेडियम से होगा। यह मैदान अफ्रीकी टीम के लिए अब तक बेहद लकी साबित हुआ है—साउथ अफ्रीका ने यहां खेले गए अपने सभी टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मैच खास चुनौती लेकर आ रहा है।

कटक में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है?

बाराबाती स्टेडियम में भारत का टी20 रिकॉर्ड बहुत मजबूत नहीं रहा है। अब तक यहां खेले गए 3 मुकाबलों में से भारत को 2 मैचों में हार और 1 मैच में जीत मिली है।

  • दोनों हारें साउथ अफ्रीका के खिलाफ (2015 और 2022)

  • एकमात्र जीत श्रीलंका के खिलाफ (2017)

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका इस मैदान पर लगातार जीत हासिल करते हुए तीसरी जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी।

हेड-टू-हेड: किस टीम का पलड़ा भारी?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल में अब तक
31 मुकाबले खेले गए हैं—

  • भारत ने जीते: 18 मैच

  • साउथ अफ्रीका ने जीते: 12 मैच

  • 1 मैच बेनतीजा

आंकड़ों के मुताबिक टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतर है, लेकिन कटक का इतिहास साउथ अफ्रीका के पक्ष में है। यही मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोचक बनाता है।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका T20 सीरीज 2025 का पूरा शेड्यूल

मैच तारीख स्थान
पहला टी20 9 दिसंबर कटक
दूसरा टी20 11 दिसंबर चंडीगढ़
तीसरा टी20 14 दिसंबर धर्मशाला
चौथा टी20 17 दिसंबर लखनऊ
पांचवां टी20 19 दिसंबर अहमदाबाद

Tags